...जब वीरू को छोड़ 'कुत्तों' के सामने झूमकर नाची बसंती.... लड़की ने कुत्तों संग लगाए देसी ठुमके.... बीच सड़क पर दिया लाइव परफॉर्मेंस.... भौचक्के रह गए कुत्ते भी!.... IPS बोले, बसंती इन कुत्तों के सामने… देखें ये मजेदार VIDEO.....

...जब वीरू को छोड़ 'कुत्तों' के सामने झूमकर नाची बसंती.... लड़की ने कुत्तों संग लगाए देसी ठुमके.... बीच सड़क पर दिया लाइव परफॉर्मेंस.... भौचक्के रह गए कुत्ते भी!.... IPS बोले, बसंती इन कुत्तों के सामने… देखें ये मजेदार VIDEO.....

डेस्क। सोशल मीडिया पर एक लड़की के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। यह डांस वीडियो लोगों को अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म 'शोले' की याद दिला रहा है। लड़की का डांस वीडियो इस वक्त धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की बीच सड़क पर कुत्तों के सामने झूम-झूमकर नाच रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की को शोले फिल्म के सुपरहिट गाने पर जमकर नाचते हुए देखा जा रहा है। 

 

 

दिलचस्प बात तो ये है कि उसके आस-पास कुत्तों का पूरा झुंड है और उनके बीच लड़की बेफिक्री से डांस कर रही है। अब सुनसान सड़क पर लड़की 'जब तक जां, जाने जहां ...' पर जिस तरह से डांस कर रही है, उसे देखकर इंसान तो क्या कुत्ते भी अजीब नजरों से देख रहे हैं। वे कभी उसके पास जाते हैं तो कभी उससे दूर भागते हैं। मानो उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर उनके सामने ये डांस परफॉर्मेंस दिया क्यों जा रहा है? सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 


सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने एक फनी वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो लोगों को नॉस्टैल्जिक बना रहा है और उन्हें इस फिल्म और उसके मशहूर गाने की याद आ रही है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक लड़की कुत्तों के सामने नाच रही है। लड़की एक सुनसान सड़क पर कुत्तों के सामने डांस कर रही है। बैकग्राउंड में गाना चल रहा है- जब तक है जान, मैं नाचूंगी. लड़की अपनी ही धुन में डांस कर रही है।

 

 

देखें वीडियो