CBI टीम पर हमला VIDEO: CG सहित 14 राज्यों के 77 ठिकानों में छापेमारी.... चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में रेड करने गई थी CBI टीम.... भीड़ ने की मारपीट.... महिलाओं ने लाठी-डंडे से किया हमला.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.......




डेस्क। केंद्रीय जांच एजेंसी ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण से संबंधित शिकायतों पर कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। चाइल्ड पॉर्नोग्राफी केस में सीबीआई ने मंगलवार को यूपी, ओडिशा समेत 14 राज्यों में 77 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ओडिशा के ढेंकानाल में सीबीआई टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा है कि सीबीआई टीम ऑनलाइन बाल शोषण के मामले में छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान गुस्साई भीड़ ने टीम के साथ मारपीट की। स्थानीय पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों का रेस्क्यू किया। सीबीआई की टीम ओडिशा के ढेंकनाल में ऑनलाइन बाल शोषण के मामले में कार्रवाई करने पहुंची थी।
टीम ने करीब सुबह 7 बजे ढेंकनाल में सुरेंद्र नायक के घर छापा मारा। सीबीआई की टीम दोपहर तक पूछताछ करती रही। इसी दौरान किसी बात को लेकर स्थानीय लोग भड़क गए। इसके बाद उन्होंने टीम पर हमला कर दिया। लकड़ी के तख्तों के साथ महिलाओं ने भी सीबीआई अधिकारियों का घेराव किया। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। भीड़ ने कथित तौर पर सीबीआई अधिकारियों पर हमला करने से पहले उन्हें नायक के घर से बाहर खींच लिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। बाद में पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को बचाया।
सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी कर तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी का यह अभियान समन्वित तरीके से चलाया जा रहा है। यदी आप अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, या फिर लैपटॉप, डेस्कटॉप पर बच्चों से जु़ड़ी पोर्न सामग्री रखते हैं और वो आपसे बरामद होती है तो 5 साल की सजा का कानून में प्रावधान है। IT Act, 2000 की धारा 67-B में साफ जिक्र है।
भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी बहुत बड़ा अपराध है। IT Act की धारा 67 के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी को अपराध घोषित किया गया है। अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है। पहली बार अपराध करने पर पांच साल की कैद और लाख रुपये जुर्माना की सजा मिल सकती है। इसके बाद अपराध करने पर सात साल की कैद और 10 लाख रुपये जुर्माना की सजा मिल सकती है। CBI की ओर से बताया गया की तलाशी के दौरान अब तक कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद किए गए हैं। यह पता चला है कि कुछ व्यक्ति चाइल्ड पोर्नोग्राफी के व्यापार में शामिल थे।
CBI का यह छापा देश भर में 77 स्थानों पर पड़ा। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कोंच, जालौन, मऊ, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झांसी, गाजियाबाद और मुजफ्फर नगर में पड़े। गुजरात के जूनागढ़, भावनगर, जामनगर, पंजाब के संगरूर, मलेरकोटला, होशियारपुर और पटियाला में कार्रवाई हुई है। बिहार के पटना, सीवान, हरियाणा के यमुना नगर, पानीपत, सिरसा और हिसार भी छापे की जद में आये हैं। ओडिशा के भद्रक, जाजापुर, ढेंकानाल और तमिलनाडु के तिरुवलुरे, कोयंबटूर, नमक्कल, सेलम और तिरुवन्नामलाई में भी छापे पड़े हैं। राजस्थान के अजमेर, जयपुर, झुंझुनू, नागौर मध्य प्रदेश के ग्वालियर, महाराष्ट्र के जलगांव, सलवाड़, धुले, छत्तीसगढ़ के कोरबा और हिमाचल प्रदेश के सोलन में भी CBI पहुंची है।