कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा देश में रंग लाएगी और इतिहास रचेगी देश में एकता और भाईचारे के नए भारत के निर्माण के सच्चे सिपाही राहुल गांधी, पढ़े जरूर..

Rahul Gandhi, the true soldier of building

कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा देश में रंग लाएगी और इतिहास रचेगी देश में एकता और भाईचारे के नए भारत के निर्माण के सच्चे सिपाही राहुल गांधी, पढ़े जरूर..
कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा देश में रंग लाएगी और इतिहास रचेगी देश में एकता और भाईचारे के नए भारत के निर्माण के सच्चे सिपाही राहुल गांधी, पढ़े जरूर..

NBL, 23/10/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Rahul Gandhi, the true soldier of building a new India of unity and brotherhood in the country, will bring color in the country and create history.

आज सही मायने में देखा जाय तो कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गाँधी देश के अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं मे नंबर वन स्थिति में है, जो देश के आमलोगों की चिंता व उनके भलाई के बारे मे सोचते है, जो बीजेपी के नींद लूट लिया है, भारत जोड़ों यात्रा करके, जो आज बीजेपी केंद्र व देश के बहुत से राज्यों में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है, और इसका मुख्य श्रेय देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जो भारत के बहुत से लोगों को अपने बातो से व उनके साहसिक फैसले व उनके अच्छे देश हित कामों से देश की जनता का मन मोह लिया है पीएम मोदी और लोग उनके नाम का जयकारे लगाते हैं, मोदी, मोदी, मोदी.....  लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को ऐसा लगता है, मानो आज बीजेपी देश को महंगाई, बेरोजगारी, के दलदल में ढकेल रही है, और इनका यह भी कहना है, देश मे आज हिंदू, मुस्लिम व देश के अन्य धर्मो के लोगों को बीजेपी आपस में लड़वा रही है। और हिंदू धर्म के लोगों को ज्यादा तवज्जो बीजेपी आज देश में दे रहे हैं, लेकिन देश सर्व धर्मो का देश है, और बीजेपी को ऐसा करना कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को उचित नहीं लगता, जबकि देश मे एकता व भाईचारे का होना बहुत जरूरी है, सर्व धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर प्रेम के साथ देश में रहे यही राहुल गाँधी के मुख्य एजेंडे में है भारत जोड़ों यात्रा इन्ही सब को जोड़ने के लिए राहुल गाँधी शुरू की है, और इसका परिणाम क्या मिलता है कांग्रेस को ये तो वक्त पर छोड़ दो। लेकिन राहुल गाँधी का सोच देश हित में है, जो देश के लोगों की परवाह करती है।

देश के अन्य पार्टियों के नेताओं से कही बेहतर है राहुल गाँधी जो बीजेपी सरकार के उपर निंदा तो करती है, की यह बीजेपी सरकार देश को गलत दिशाओं की ओर ले जा रही है, और देश के विपक्षी दलों के नेता लोग सोये हुए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गाँधी सोया नहीं बल्कि पूर्ण रूप में जगे हुये हैं। और देश के लोगों को भी जगा रहे है। अब कब जागेंगे देश के लोग ये तो राहुल गाँधी के तपस्या के उपर निर्भर करती है, लेकिन कुछ तो गड़बड़ देश मे हो रहा है, लेकिन आसानी से दिखाई नहीं दे रहा है, देश के लोगों को, अभी तो बीजेपी नाम के राजनीतिक मायाजाल देश मे लागू है।  इनके अच्छे दिन चल रहा है, और कांग्रेस के बुरे दिन चल रहे हैं, लेकिन सच एक ना एक दिन देश के लोगों को दिखेगा और राहुल गाँधी के बातों पर देश एक ना एक दिन यकीन करेगा और वक्त के साथ देश मे राहुल गाँधी अच्छे नेतृतत्व करेगा और देश को सबल बनायेगा, यही उनकी भारत जोड़ों यात्रा के अंदर व समर्थन में दिख रही है। 

आज जो राहुल गाँधी के उपर तरह तरह के कमेंट करते है अच्छे या बुरे शब्दों के रूप में या कॉमेडीयन की तरह दिखलाते है, लेकिन यही राहुल गाँधी आज देश के लोगों के अच्छे दिन लाने व अपने कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं, भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से, अब तो राहुल गाँधी के सपनो को साकार करने के लिए आगे आये देश के लोग, और इनके अच्छे नियत का जायजा तो ले की हकीकत मे आज बीजेपी सरकार कुछ तो देश मे गलत कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं इस पर तो ध्यान दो और अंध विश्वास को त्याग कर तो देखे की राहुल गाँधी क्या वाकई सही मे देश की जनता को आगाह कर रहे हैं और हम सब उनके बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। और देश गलत दिशा में जा रहे हैं। राहुल गाँधी के उपर निगेटिव सोच है, उनको त्यागकर कुछ तो पाजेटिव सोचो तो ही उनके शक दिखेगा वाकई आज बीजेपी सरकार कहा पर गलत है। 

आज देश के मीडिया को भी जागने की जरूरत है, जैसे देश मे कांग्रेस सत्तर साल राज किया और उनके अच्छे देश हित कामों के साथ साथ उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार व घोटाले भी जमकर हुए और देश झेलता रहा और देश लुटाता रहा और लूटने वाले लूटते रहे। और देश गरीबी झेलता रहा, वही हाल आज बीजेपी के द्वारा देश मे ना हो जाए और देश फिर से वही पुराने इतिहास को ना दोहराए इसलिए देश के लोगों को भी सचेत होने की जरूरत है। राहुल गाँधी के बात को मानो या पीएम नरेंद्र मोदी के बात को मानों लेकिन कुछ तो देश के बारे में अंदर बाहर  सोचो अब इतिहास दोहराने का वक्त नही है, देश को उन्नति की ओर ले जाने का वक्त है, सर्व धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का वक्त है, जो देश में गलत करेगा उनका बहिष्कार सर्व धर्म मिलकर करना होगा एक अपने धर्म के लोगों के गलत कारनामो को प्रोतशांहन देने की जरूरत नही है, गलत है तो गलत है, और सर्व धर्म के लोगों के अंदर राष्ट्र धर्म होना बेहद जरुरी है, और राष्ट्र धर्म को प्रथम स्थान देनी चाहिए, ताकि विदेशी ताकत हमारे राष्ट्र धर्म के एकता को देखकर कोई जाल न बुन ना सके और सर्व धर्म के आपसी भाईचारे को तोड़ ना सके और हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई आपस में हम सब भाई भाई के राष्ट्र धर्म को देखकर देश को छति ना पहुँचा सके और अपने मातृ भूमि के तरफ गंदे निगाह ना डाल सके क्योकि यह भारत भूमि सर्व धर्म लोगों की भूमि है जो भारत मे निवास करते है, इसलिए तोड़ो मत जोड़ों सब धर्मो के लोगों को तब अखंड भारत का सुरक्षा होगा और हर भारतीय विकास करेगा और इस विकास को पूरे विश्व देखेगा। तब नया भारत का निर्माण होगा, मंदिर, मस्जिद में मत उलझे रहो, ये ईट गारे से बना ये दीवार कुछ वर्षों कुछ सालों के लिए है, लेकिन सर्व धर्म के लोगों का प्रेम आपसी भाईचारे आपसी विकास व उन्नति सदा सदा के लिए विद्यमान रहेगा, जो हर भारतीय लोगों का सबलता दिखाई देगा। सर्व धर्मो का देश भारत कितना उच्च संस्कार वाले देश है, ये सबक दुनिया के लोग हम भारतीय से सीखे।