Pulkit-Kriti Engagement : पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने चुपके से रचाई सगाई! सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो, यहाँ देखें ...
Pulkit-Kriti Engagement: Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda got engaged secretly! Photo shared on social media, see here... Pulkit-Kriti Engagement : पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने चुपके से रचाई सगाई! सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो, यहाँ देखें ...




Pulkit-Kriti Engagement :
नया भारत डेस्क : एक्ट्रर Pulkit Samrat और एक्ट्रेस Kriti Kharbanda लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जाता है. इंस्टाग्राम अक्सर दोनों को एक साथ कई सारे पोस्ट शेयर करते रहते हैं. वहीं, अब खबर है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. पुलकित ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर सगाई की कुछ फोटोज शेयर किया है. बता दें कि Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda की अपने दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताते हुए अपने रोका सेरेमनी की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. (Pulkit-Kriti Engagement)
तस्वीरों में Kriti Kharbanda को Pulkit Samrat ने हग किया हुआ था. दोनों साथ में बहुत ही खुश नजर आ रहे थे. Pulkit Samrat के जन्मदिन पर एक्ट्रेस Kriti Kharbanda ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था. जिसके केप्शन में कृति ने लिखा कि “सबसे बड़ा दिल और सबसे शुद्ध आत्मा वाला लड़का! आपके साथ हर दिन एक साहसिक कार्य है, कभी भी नीरस क्षण नहीं ♥️ आपसे प्यार करना मेरे साथ अब तक हुई सबसे अच्छी चीजों में से एक है, मैं एक भाग्यशाली भाग्यशाली लड़की हूं! इस दुनिया में और मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद ♥️ तुमसे प्यार करता हूँ, आज और हर दिन! श्रेष्ठ लड़का कभी पुलकित सम्राट आप मेरे हीरो हैं. जन्मदिन मुबारक हो बेबी! ♥️” (Pulkit-Kriti Engagement)
वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनो के हाथों में सगाई की रिंग भी नजर आ रही है, जिसे ये कपल फ्लॉन्ट करता नजर आया है. Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने रोका करने से बाद अपने जीवन का नया चैपटर शुरू करने जा रहे हैं. (Pulkit-Kriti Engagement)