Premika Ka Video: प्रेमी ने ऑनलाइन बनी अपनी प्रेमिका को मुलाकात के लिए बुलाया मगर जैसे ही मिला बेचारा हो गया बेहोश...
Premika Ka Video: The lover called his online girlfriend for a meeting, but as soon as he met, the poor man fainted... Premika Ka Video: प्रेमी ने ऑनलाइन बनी अपनी प्रेमिका को मुलाकात के लिए बुलाया मगर जैसे ही मिला बेचारा हो गया बेहोश...




Premika Ka Video :
नया भारत डेस्क : दुनिया में कब क्या सामने आ जाए, कभी कुछ पता नहीं चलता है. यहां कभी तो सचमुछ ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां एक प्रेमी के साथ हिला देने वाला मामला हो गया. बेचारे को जब सच्चाई पता चली तो ‘बेहोश’ ही हो गया. दरअसल प्रेमी ने ऑनलाइन बनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया, मगर जब उससे सचमुच मुलाकात हुई तो….
मिलने पहुंचा प्रेमिका
पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इस वीडियो में देखेंगे कि एक लड़की सड़क किनारे आराम से खड़ी है. देखकर ही मालूम चलता है कि वो किसी के इंतजार में खड़ी है. इधर खुशी-खुशी पहली बार मुलाकात करने पहुंचा प्रेमी भी उसके करीब पहुंच गया. आगे देखेंगे कि प्रेमी के आने के बाद भी प्रेमिका ने अपना मुंह ढक रखा है.
वायरल हो रहा वीडियो