POST OFFICE SCHEME : मात्र 10 हजार के निवेश पर होगी इतने हजार रूपए की इनकम, जाने पोस्ट ऑफिस के इस शानदार स्कीम के बारे में...

POST OFFICE SCHEME: You will get income of so many thousand rupees on investment of just Rs 10 thousand, know about this wonderful scheme of Post Office... POST OFFICE SCHEME : मात्र 10 हजार के निवेश पर होगी इतने हजार रूपए की इनकम, जाने पोस्ट ऑफिस के इस शानदार स्कीम के बारे में...

POST OFFICE SCHEME : मात्र 10 हजार के निवेश पर होगी इतने हजार रूपए की इनकम, जाने पोस्ट ऑफिस के इस शानदार स्कीम के बारे में...
POST OFFICE SCHEME : मात्र 10 हजार के निवेश पर होगी इतने हजार रूपए की इनकम, जाने पोस्ट ऑफिस के इस शानदार स्कीम के बारे में...

POST OFFICE SCHEME :

 

नया भारत डेस्क : पोस्ट ऑफिस के द्वारा काफी सारी सेविंग स्कीम्स पेश की जाती है। इसमें सबसे खास सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम है। पोस्ट ऑफिस स्कीम नेशनल सेविंग स्कीम लोगों को शानदार रिटर्न के साथ में आपको टैक्स बेनिफिट भी देती है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के लिए खाता ओपन कराना बेहद ही आसान है। ये निवेश स्कीम सिर्फ 5 सालों के लिए होती है। एक खास बात इसमें ये भी है कि आप निवेश की राशि को पूरी तरह से सेफ रहती है। (POST OFFICE SCHEME)

जानिए कौन खोल सकता है खाता

पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम में सिंगल, ज्वाइंट खाता ओपन कर सकते हैं। यदि कोई 10 साल या फिर उससे ज्यादा आयु के लोग हैं तो वह अपने नाम से खाता ओपन कर सकते हैं। इसमें कम से कम 1 हजार रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा आप 100 रुपये के मल्टीपल में चाहें जितनी मर्जी से पैसे निवेश कर सकते हैं। निवेश राशि पर आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसकी खास बात ये है कि आप चाहें तो जितनी संख्या में ये खाता ओपन करा सकते हैं। (POST OFFICE SCHEME)

जानें कितना मिलेगा रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम बहराल 7.7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस ब्याज को सालाना आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। लेकिन आखिरी रकम मैच्योरिटी के समय दिया जाता है। रिटर्न को ऐसे समझ सकते हैं कि यदि आप 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 4,490 रुपये का रिटर्न मिलता है यानि कि टोटल 14,490 रुपये मिलेंगे। (POST OFFICE SCHEME)

मैच्योरिटी से पहले खाता नहीं होगा बंद

वहीं ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम खाते की मैच्योरिटी से पहले बंद नहीं कराया जा सकता है। लेकिन कुथ स्पेशल परिस्थिति में इसे क्लोज किया जा सकता है। जैसे यदि खाताधारक मौत हो जाती है तो कोर्ट का ऐसा कोई ऑर्डर हो या किसी स्पेशिफिक अधिकारी के पास खाता गिरवी रखना हो। यहीं बातें खाता ट्रांसफर भी लागू होती है। (POST OFFICE SCHEME)