Heavy Headedness: क्या आपके भी सर में रहता है हमेशा भारीपन! तो आज ही इन 3 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से करें इलाज, मिलेगी राहत...
Heavy Headedness: Do you also always have heaviness in your head? So treat yourself with these 3 Ayurvedic herbs today, you will get relief... Heavy Headedness: क्या आपके भी सर में रहता है हमेशा भारीपन! तो आज ही इन 3 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से करें इलाज, मिलेगी राहत...




Ayurvedic Cure For Heavy Headedness:
नया भारत डेस्क : आजकल लोगों को कई तरह के तनाव का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से शरीर में भारीपन आने लगता है. ऐसे में पेन किलर या कोई अन्य दवाई खाना खतरनाक है, क्योंकि रिसर्च में इनके कई साइड इफेक्ट्स सामने आ चुके हैं. बेहतर है कि इसका कोई आयुर्वेदिक इलाज किया जाए. (Ayurvedic Cure For Heavy Headedness)
सिर के भारीपन का आयुर्वेक इलाज
सिर के भारीपन या मानसिक थकान के कई कारण हो सकते हैं. इसमें पुरानी बीमारी, वर्क ओवरलोड, काफी दिनों से दवाइयां खाना, या पर्सनल प्रॉब्लम शामिल हैं. इसके लिए आप 3 तरह की आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन कर सकते हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं.
1. ब्राह्मी Brahmi
मानसिक थकान और सिर में भारीपन आने वाले लोंगों को अक्सर मेमोरी लॉस का सामना करना पड़ता है. इससे निजात पाने के लिए आप ब्राह्मी का सेवन कर सकते हैं, इससे मेंटल हेवीनेस और थकान से राहत मिलती है. (Ayurvedic Cure For Heavy Headedness)
2. अश्वगंधा Ashwagandha
अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसे मेंटल डिसऑर्डर और सिर के भारीपन का पक्का इलाज माना जाता है, आप मेंटली एक्टिव और टेंशन फ्री रहने के लिए ये खास चीज का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें मौजूद गुण हमारे दिमाग को हर तरह से फायदे पहुंचाते हैं. (Ayurvedic Cure For Heavy Headedness)
3. शंखपुष्पि Shankhpushpi
शंखपुष्पि का सेवन दिमाग ही नहीं शरीर के लिए भी उतना ही फायदेमंद है. इसे आयुर्वेद का खजाना कहें तो शायद गलत नहीं होगा. इसे दिमाग का भारीपन दूर हो जाता है. आप इस फूल से बना शरबत या सिरप पी सकते हैं. (Ayurvedic Cure For Heavy Headedness)