Mooli Ke Side Effect: मूली के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 4 चीजें, वरना सेहत को हो सकते हैं भारी नुकसान....

Mooli Ke Side Effect: Do not eat these 4 things even by mistake with radish, otherwise there can be huge damage to health. Mooli Ke Side Effect: मूली के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 4 चीजें, वरना सेहत को हो सकते हैं भारी नुकसान....

Mooli Ke Side Effect: मूली के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 4 चीजें, वरना सेहत को हो सकते हैं भारी नुकसान....
Mooli Ke Side Effect: मूली के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 4 चीजें, वरना सेहत को हो सकते हैं भारी नुकसान....

नया भारत डेस्क : कुछ सब्जियां कच्ची खाने में तो बेहद स्वादिष्ट होती ही हैं, साथ ही खाने का टेस्ट बढ़ाने का काम भी करतीं हैं. मूली भी इन्हीं सब्जियों में से एक है. इसी वजह से मूली का सेवन बड़े पैमाने पर किया जाता है. सर्दियों के मौसम आते ही बाजार में सफेद मूलियां हर सब्जी खरीददार को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. इसमें पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हें खाने के बाद या पहले कुछ चीजों का परहेज करना चाहिए. (Mooli Ke Side Effect)

Mooli Sehat Ke Liye Faydemand

आमतौर पर मूली का सेवन लोग सलाद के तौर पर करते हैं, कई जगहों पर पराठे बनाकर भी खाए जाते हैं. यह स्वादिष्ठ होने के साथ साथ पौष्टिक भी मानी जाती है, इसमें विटामिनए, बी, सी, प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन जैसे कई खनिज पदार्थ पाए जाते हैं. (Mooli Ke Side Effect)

Kheera Mooli ka Salad

यह सबसे आम गलती है, लोग मूली और खीरे का सलाद बनाकर एक साथ खाते हैं लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए ठीक नहीं माना जाता है. दरअसल खीरे में एसकॉर्बेट होता है, जोकि विटामिन सी को अवशोषित करता है. इसलिए मूली के साथ खीरा नहीं खाना चाहिए.

डॉक्टर्स के अनुसार यदि आपको पेट संबंधित समस्याएं हैं तो संतरे और मूली का सेवन एक साथ बिल्कुल न करें, आपके लिए ऐसा करना भारी पड़ सकता है. (Mooli Ke Side Effect)

Jarurat Se Zyada Mooli Nahi Khani Chahiye

मूली में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्वों के बारे में जानकर अचानक से इसका ज्यादा सेवन भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. ज्यादा मूली खाने से आपके शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है. क्य़ोंकि मूली खाने से पेशाब खूब बनता है, बारबार बाथरुम जाकर शरीर में पानी का बैलेंस बिगड़ सकता है, लिहाजा जब भी मूली खाएं, खूब पानी पीएं. (Mooli Ke Side Effect)

Doodh Pine Ke Bad Mooli Na khayen

मूली खाने से शरीर को गर्माहट मिलती है, यदि इसके सेवन के तुरंत बाद दूध पी लिया जाए तो एसिडिटी और पेद दर्द हो सकता है, लिहाजा दोनों के बीच कुछ समय का फासला जरूर रखें. (Mooli Ke Side Effect)

Chai Aur Mooli

चाय और मूली का सेवन भी एक साथ बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि मूली की तासीर ठंडी होती है जबकि चाय की तासीर गरम मानी जाती है. दोनों को एक साथ खाने से कब्ज और एसिडिटी की समस्या हो सकती है. (Mooli Ke Side Effect)