निरीक्षक यदूमणी सिदार उप पुलिस अधीक्षक के पद पर हुए पदोन्नत, SSP दीपक कुमार झा द्वारा स्टार लगाकर एवं कैप पहना कर दी गई बधाइयां
Inspector Yadumani Sidar promoted to the post of Deputy Superintendent of Police




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने आज दिनांक 01.12.2022 को निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए निरीक्षक यदूमणी सिदार के कंधे पर स्टार लगाकर और कैप पहनाकर पदोन्नति देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उप पुलिस अधीक्षक यदूमणी सिदार वर्ष 1998 में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे। सिदार जिला कोरबा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और जिला रायपुर में अपनी सेवाएं दे चुके है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में वर्तमान में यदुमणी सिदार, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह, एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास तथा स्टेनो मनीष चौबे मौजूद थे।