How To Do Facial With Masoor Dal : मसूर दाल से करें फेशियल, अप्सरा जैसी मिलेगी खूबसूरती....ग्‍लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें ये 4 स्‍टेप्स, कुछ ही दिनों में पाएंगे चमकदार त्वचा....

How To Do Facial With Masoor Dal: Do facials with Masoor Dal, you will get beauty like Apsara…. Follow these 4 steps for glowing skin, you will get glowing skin in a few days…. How To Do Facial With Masoor Dal : मसूर दाल से करें फेशियल, अप्सरा जैसी मिलेगी खूबसूरती....ग्‍लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें ये 4 स्‍टेप्स, कुछ ही दिनों में पाएंगे चमकदार त्वचा....

How To Do Facial With Masoor Dal : मसूर दाल से करें फेशियल, अप्सरा जैसी मिलेगी खूबसूरती....ग्‍लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें ये 4 स्‍टेप्स, कुछ ही दिनों में पाएंगे चमकदार त्वचा....
How To Do Facial With Masoor Dal : मसूर दाल से करें फेशियल, अप्सरा जैसी मिलेगी खूबसूरती....ग्‍लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें ये 4 स्‍टेप्स, कुछ ही दिनों में पाएंगे चमकदार त्वचा....

How To Do Facial With Masoor Dal :

 

नया भारत डेस्क : किचन में आसानी से मिलने वाली मसूर दाल हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। हम सभी अपने चेहरे की रौनक को हमेशा बनाए रखना चाहते हैं. इसके लिए जरूरी नहीं कि आपको पार्लर के ही चक्‍कर लगाने होंगे. आप घर पर मौजूद मसूर दाल के इस्‍तेमाल से अपनी स्किन का बेहतरीन ख्‍याल रख सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप ग्‍लोइंग स्किन के लिए घर मसूर दाल से किस तरह फेशियल कर सकते हैं. इस नुस्खे से आप चुटकियों में बेहतरीन निखार पा सकेंगी और हर कोई आपको देखकर खूबसूरती की तारीफ करेगा. (How To Do Facial With Masoor Dal)

उम्र बढ़ने के साथ स्किन का ग्‍लो कहीं गायब होने लगता है. ऐसे में लोग पार्लर जाकर इंस्‍टेंट ग्‍लो, एंटी एजिंग, स्किन टाइटनिंग या स्किन ब्राइटनिंक फेशियल कराते हैं. ये महंगे तो होते ही हैं, कई बार चेहरे पर एलर्जी की वजह भी बन जाते हैं. लेकिन अगर आप इन कैमिकलयुक्‍त महंगे फेशियल(Facial) की बजाय किचन में मौजूद मसूर दाल को स्किन केयर में शामिल करें तो इससे आपकी कई समस्‍याएं आसानी से दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि आप मसूर की दाल से घर पर किस तरह फेशियल करें. (How To Do Facial With Masoor Dal)

फेशियल करने के लिए सबसे पहले क्‍लीनिंग की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आप एक चम्‍मच मसूर की दाल को 4 से 5 चम्‍मच कच्‍चे दूध के साथ दरदरा पीस लें. अब इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं. अब धीरे धीरे हाथ से मसाज कर इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर रहने दें. फिर नॉर्मल पानी से इसे धो लें. मसूर दाल (Masoor Dal) में भरपूर प्रोटीन पाया जाता है जो स्किन को हेल्‍दी रखने में काफी मदद करता है. यही नहीं, ये स्किन को काफी आसानी से ग्‍लोइंग बना सकता है. (How To Do Facial With Masoor Dal)

क्‍लीनिंग के बाद मॉइस्‍चराइजिंग करना जरूरी है. इसके लिए आप एक कटोरी में 1 चम्‍मच मसूर दाल पाउडर लें. इसमें आधा चम्‍मच हल्‍दी और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं. अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से आपकी स्किन नरिश होगी और चेहरे पर ग्‍लो आएगा. (How To Do Facial With Masoor Dal)

अब स्किन पर मौजूद डेड स्किन, ब्‍लैक हेड्स, व्‍हाइट हेड्स आदि को क्‍लीन करने व पोर्स को ओपन करने के लिए एक्‍सफोलिएट जरूरी है. इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्‍मच पीसा मसूर दाल पाउडर, आधा चम्‍मच ओट्स और इसे पेस्‍ट बनाने के लिए कच्‍चा दूध मिलाएं. अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं. अब हल्‍के हाथ से गोलाई में चेहरे की मसाज करें. धीरे धीरे ये स्किन छोड़ने लगेंगे और सारी गंदगी भी निकलने लगेगी. फिर पानी से चेहरे को धो लें. आपकी स्किन फ्रेश नजर आएगी. (How To Do Facial With Masoor Dal)

अंत में फेस पैक के लिए आप 5 बड़ा चम्‍मच दूध लें और इसमें आधा चम्‍मच मसूर दाल पाउडर, 1 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी और आधा चम्‍मच हल्‍दी मिलाकर पेस्‍ट बनाएं. अब इसे चेहरे पर अच्‍छी तरह से लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. आपके चेहरे पर दमक नजर आने लगेगी. आप महीने मे 2 बार मसूर दाल फेशियल कर सकते हैं. (How To Do Facial With Masoor Dal)