Dark Elbows : कोहनी और घुटने के कालेपन से मिलेगा रातों-रात छुटकारा, अपनायें ये आसान आयुर्वेदिक उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर...

Dark Elbows: You will get rid of blackness of elbow and knee overnight, follow this easy Ayurvedic remedy, the effect will be visible in a few days... Dark Elbows : कोहनी और घुटने के कालेपन से मिलेगा रातों-रात छुटकारा, अपनायें ये आसान आयुर्वेदिक उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर...

Dark Elbows : कोहनी और घुटने के कालेपन से मिलेगा रातों-रात छुटकारा, अपनायें ये आसान आयुर्वेदिक उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर...
Dark Elbows : कोहनी और घुटने के कालेपन से मिलेगा रातों-रात छुटकारा, अपनायें ये आसान आयुर्वेदिक उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर...

Home Remedies:

 

नया भारत डेस्क : कोहनी की स्किन आमतौर पर पतले टिशूज से मिलकर बनी होती है जिससे वह डैमेज भी जल्दी होती है. खासकर धूप, धूल, मिट्टी का असर कोहनी पर ज्यादा होता है और कोहनी को टिकाकर बैठने वालों की कोहनी भी हाइपरपिग्मेंटेशन की शिकार हो जाती है. कोहनी पर जमने वाले गहरे धब्बों (Dark Elbows) से आम साबुन या क्रीम से छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में यहां ऐसे कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं जो कोहनी के कालेपन को दूर करने में अच्छा असर दिखाते हैं. (Home Remedies)

डार्क कोहनी के घरेलू उपाय

आलू आएगा काम

कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए आलू का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि इसमें नेचुरल ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में अच्छा असर दिखाते हैं. कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए आप आलू के रस (Potato Juice) को लगा सकते हैं. इसके लिए आलू घिसकर निचौड़ लें और उसका रस निकाल लें. इसे रूई से कोहनी पर लगाएं और 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार यह नुस्खा अपनाया जा सकता है. आलू का असर बढ़ाने के लिए इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं. (Home Remedies)

बेकिंग सोडा और दूध

स्किन को नेचुरल ब्लीचिंग गुण देकर साफ करने के लिए इस नुस्खे को आजमाकर देखें. बेकिंग सोडा (Baking Soda) के नेचुरल ब्लीचिंग गुणों के साथ मिलकर दूध में पाए जाने वाला लैक्टिक एसिड अच्छा असर दिखाता है और कोहनी के कालेपन को दूर करता है. एक कटोरी में एक चम्मच भरकर बेकिंग सोडा लें और उसमें पेस्ट बनाने के लिए जरूरत के अनुसार दूध मिला लें. इस पेस्ट को कोहनी पर लगाएं और सूख जाने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धोकर छुड़ा लें. (Home Remedies)

एलोवेरा जैल लगाएं

एलोवेरा जैल कोहनी की हाइपरपिग्मेंटेशन (Hyperpigmentation) को दूर करने में काम आएगा. इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच एलोवेरा का ताजा गूदा या फिर बाजार से खरीदा हुआ एलोवेरा जैल लें और उसे कोहनी पर लगा लें. 5 से 10 मिनट लगाए रखने के बाद आप इसे धो भी सकते हैं. (Home Remedies)

हल्दी और शहद का पेस्ट

घर पर बने इस उबटन से भी कोहनी की डार्कनेस (Elbow Darkness) कम करने की कोशिश की जा सकती है. उबटन बनाने के लिए हल्दी, शहद और दूध को बराबर मात्रा में मिला लें. इस पेस्ट को कोहनी पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोएं. हल्दी में पाए जाने वाला करक्यूमिन खासतौर से दाग-धब्बे छुड़ाने में असर दिखाता है, वहीं, दूध और शहद स्किन को मॉइश्चराइजर करने और चमक देने का काम करते हैं. (Home Remedies)