अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

कोरबा। पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा शहर में अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु सर्व थाना एवं चौकी प्रभारी को निर्देश दिया गया है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.05.22 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिला की  एक बिना नंबर हरे रंग का जॉन डीयर कंपनी का ट्रैक्टर में अवैध रेत परिवहन लोड कर  सीतामढ़ी से कोरबा की ओर आ रहा है कि सूचना पर उक्त ट्रैक्टर को रोककर चेक करने पर अवैध रेत के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने पर थाना लाकर सुरक्षित खड़ा किया गया है।

जिसे उचित कार्य हेतु  जिला खनिज अधिकारी कोरबा को भेजी जाती है।