वन अमला की बड़ी कार्यवाही,6 नग अवैध साल लट्ठा,सहित वाहन जप्त।

वन अमला की बड़ी कार्यवाही,6 नग अवैध साल लट्ठा,सहित वाहन जप्त।
वन अमला की बड़ी कार्यवाही,6 नग अवैध साल लट्ठा,सहित वाहन जप्त।

नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:–वन परिक्षेत्र लखनपुर के चांदो सर्किल अन्तर्गत ग्राम पुहपुटरा मुख्य मार्ग में मझवार पारा के पास पीकप में अवैध रूप से ले जा रहे साल लट्ठा 06 नग को वन अमला ने वाहन सहित जप्त किया है। वन परिक्षेत्र कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी के सबेरे करीब 7 बजे वाहन चालक सरफराज अहमद निवासी महामाया मंदिर के पास नवागढ़ अम्बिकापुर वाहन मालिक दीपक यादव आ0 देवचरण यादव साकिन अम्बिकापुर घुटरा पारा के बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक बी आर 02 जी सी 5256 में लोडकर ग्राम बिनकरा के ओर से अम्बिकापुर की ओर तेज गति से ले जा रहा था इसी दौरान पुहपुटरा सड़क मोड़ पर वाहन पलट गई। मौके पर पुलिस गस्त के टीम ने वाहन को पकड़ वन अमला के हवाले कर दिया है ।चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया।वन अमला ने भा. व. अ.1927 की धारा 52एव धारा 41नियम 3 धारा 41 नियम 13 म0प्र0 वनोपज व्यापार विनिमयन अधिनियम 1969 की धारा 5(1) के तहत लठ्ठा सहित वाहन को जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा करा दिया गया है। जप्ती कार्यवाही में बी एफ ओअरूण दुबे बीट सलका सी एफओ सियाराम वर्मा,प0स0वृत चांदो रमेश यादव, राजेंद्र कुजूर परिक्षेत्र सहायक विश्वास दास वैष्णव सक्रिय रहे।