CG - 3 की मौत : तेज रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्त की गई जान, एक की हालत गंभीर, होली मनाकर लौट रहे थे चार युवक, ऐसे हुए हादसे के शिकार.....
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। होली मानकर लौट रहे बाइक सवार चार युवकों तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। होली मानकर लौट रहे बाइक सवार चार युवकों तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात चार युवक खरसुरा गांव से होली खेल आपने गांव लौट रहे थे। चारों युवक आपस मे दोस्त थे। लौटने के दौरान सूरजपुर मार्ग टावर के पास सूरजपुर की ओर से आती हुई तेज रफ्तार कार ने युवकों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना में एक युवक रवि किंडो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल तीन युवकों को उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान सचिन और संदीप की भी मौत हो गई। मृतक रवि और संदीप शिवनगर गांव और सचिन ग्राम सलवा का रहने वाला था। घायल विनय निवासी सलवा का उपचार अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया है। घटना के बाद कार चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।
Pratigya Rawat
