CG VIDEO: जब CM साय ने शहीद जयसिंह के नाती को गोद में लेकर दुलारा, देखें वीडियो.....
मुख्यमंत्री साय ने शहीद जयसिंह के नाती को गोद में लेकर दुलारा मुख्यमंत्री ने अमर वाटिका के अमर जवान स्मारक में पुष्प अर्पित कर शहीदों को किया नमन शहीद जवानों के परिजनों से किया मुलाकात Chhattisgarh CM Vishnudev Sai took martyr Jai Singh grandson in his lap and caressed him




बस्तर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गणतंत्र दिवस पर जगदलपुर के आमागुड़ा चौक में स्थित अमर वाटिका परिसर में अमर जवान स्मारक में पुष्प गुच्छ अर्पित कर शहीदों को नमन किया। अमर वाटिका में शहीद के परिजनों के साथ चर्चा के दौरान शहीद जयसिंह के नाती तेजस को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गोद में लेकर दुलारा और परिवार जनों से कुशल क्षेम पूछा।
परिसर में स्थित माटा लोना सभाकक्ष में मुख्यमंत्री ने नक्सल घटना में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। परिजनों ने अपनी मांगों और समस्यों के संबंध में मुख्यमंत्री को बताया उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने परिजनों के साथ स्वलापहार भी लिया।इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने परिसर में नक्सल घटनाओं में शहीद हुए सीआरपीएफ, बीएसएफ,जिला बल, सीएएफ, एनएपी, एमएपी के 1254 जवानों की याद में उनके नामों की पट्टियों लगाई गई है उसका अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने परिसर में नारियल के पौधे का रोपण भी किया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स के साथ समूह फोटोग्राफ खिंचवाई।