CG BREAKING : रिम्स अस्पताल में लागी भीषण आग, मरीजों को निकाला गया बाहर, राहत व बचाव कार्य जारी…

RAIPUR BREAKING रायपुर। राजधानी स्थित रिम्स अस्पताल में आग लगने की बड़ी खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल की चौथी मंजिल में आग लगी है।

CG BREAKING : रिम्स अस्पताल में लागी भीषण आग, 
 मरीजों को निकाला गया बाहर, राहत व बचाव कार्य जारी…
CG BREAKING : रिम्स अस्पताल में लागी भीषण आग, मरीजों को निकाला गया बाहर, राहत व बचाव कार्य जारी…

RAIPUR BREAKING रायपुर। राजधानी स्थित रिम्स अस्पताल में आग लगने की बड़ी खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल की चौथी मंजिल में आग लगी है। अस्पताल के चौथे मंजिल में फॉर्मेसी विभाग संचालित होता है बताया जा रहा है कि इसी विभाग में आग लगी है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। फिलहाल आग लगने के कारण अज्ञात हैं। यह मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की घटना है.

दरअसल, यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी स्थित रिम्स अस्‍पताल का है, जहां बुधवार सुबह अस्‍तपाल के चौथे मंजिल पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग अस्‍पताल के रिकार्ड रूम में लगी। आग लगने के बाद अस्‍पताल में अफरातफरी मच गई।

अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सबसे पहले खाली कराया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकलकर्मियों ने लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि की खबर अब तक नहीं आई है। हालांकि आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चल सकती है।

मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि अस्‍पताल में आग लगने की सूचना के बाद तत्‍काल पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। सबसे पहले अस्‍पताल को खाली कराया गया। वहीं फायरब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बहरहाल इस घटना ने सूबे के निजी अस्पतालों की पोल खोल कर रख दी हैं। समय पर आग की घटना पर काबू पा लिया गया हैं इसलिए फलहाल किसी के हताहत कोने की अब तक कोई खबर नहीं हैं।