CG- SI ने की आत्महत्या: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर ने लगाई फांसी... बैरक में लटका मिला शव... फैली सनसनी.....
Chhattisgarh SI commits suicide, Sub-Inspector dead body found hanging in barracks




Chhattisgarh SI commits suicide, Sub-Inspector dead body found hanging in barracks
Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दिल्ली के जवान का शव कैंप कार्यालय के बैरक में छत से लटका हुआ मिला है. अफसरों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की पुष्टि SP सदानंद कुमार ने की है.
SP सदानंद कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सचिन 45वीं बटालियन में पदस्थ थे. ITBP में सब इंस्पेक्टर सचिन ढुल (29) ने बुधवार रात फांसी लगा ली. साथी जवानों ने बैरक में उनका शव लटकते देखा तो अफसरों को सूचना दी गई. इसके बाद शव को नीचे उतारा गया.
SP सदानंद कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के सहयोगियों ने गुरुवार सुबह उन्हें अपने कमरे में नहीं देखा तो तलाश शुरू की. इसके बाद कार्यालय में उनका शव मिला. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर सचिन एक माह पहले ही छुट्टियों के बाद घर लौटे थे.