रायपुर छ. ग महादेव घाट लक्षमन झुला के पास वनस्पतिक गार्डन की स्थित जरजर और उनसे जुड़े कर्मचारी परेशान वर्तमान सरकार फेल मेंटनेस के मामलो में।




NBL,. 25/02/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. आज के वर्तमान सरकार व रायपुर नगर निगम बिल्कुल अनदेखा कर रही है, पूर्व के सरकार के समय बने बहुत से लोक कल्याण व लोक जनहित के लिए बने हुए धरोहरो को मिटाने मे लगा हुआ है केवल राजनितिक द्वैस के कारण कांग्रेस व बीजेपी का मुद्दा बनाकर करोड़ो रुपये का हो रहा है नुकशान जो पब्लिक की है, पढ़े विस्तार से...।
जब हम महादेव घाट मे बने वनस्पतिक गार्डन गये तो वहा की नैचुरली को देखकर बहुत खुश हो गये, लेकिन हमने जब अंदर की नजारे देखे तो वाकई आमजनता के लिए बहुत ही सुंदर मन व तन को शुकुन पहुँचाने वाली गार्डन है, शहरवासीयो या अन्य pryatak के लिए जो महादेव घाट आने वालो के लिए मनोरम जगह है, एक तरफ खारून नदी के पानी मे सुंदर सजे हुए नाव जैसे Kshmir की डल झील की तरह वाकई मन को बहुत शांति मिलती है यह सुंदर दृश्य को देखकर।
लक्ष्मन झूला हमे उत्तराखण्ड ऋषिकेश मे बने गंगा नदी की अनुभूति दीलाई जो वाकई एक addbhut है, जो हम रायपुर शहर महादेव घाट में देख रहे है, जो पूर्व की सरकार मे बनी हुई है। जिसको सहेज कर रखना वर्तमान सरकार की जिम्मेदारी है, लोक कल्याण के लिए।
अब शिकायत यह है की गार्डन मे बने बच्चों के लिए झूले व अन्य घीसलपटति आज वर्तमान में खराब हो गयी है, जो ननहे बच्चों के साथ दुर्घटना घट सकती है, जिसकी रीपेरिंग करना जरूरी है। वैसी वहा बने मूर्ति की भी रंग रोहन जरूरी है जो बहुत ही aakrshak है लोगों के लिए।
और उस गार्डन मे कार्य करने वाले लोग भी वर्तमान सरकार व नगर निगम से परेशान है, जो समय मे उनकी पेमेंट नही मिल पाती पूर्व की सरकार मे 2 या 4 तारीख में तनख्वा मिल जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार इन कर्मचारीयो को उनकी पमेंटे 13 व 14 तारिख के देते है, दबे स्वर से हमे बताया और नाम न छापने की दुहाई की, और हम लोग बहुत कठिन स्थित से गुजर रहे हैं और पमेंट सही समय मे न मिलने के कारण कर्ज दार बन गए हैं और रोजी रोटी व रोजगार हमारी यही गार्डन की सेवा करना ही एक मात्र जरिया है, इसलिए हम गरीबो की सुध सरकार व नगर निगम को लेनी चाहिए यही वीनती सरकार से हम करते है, इस प्रकार से वर्तमान सरकार को देखनी चाहिए, और इन गरीब कर्मचारी व गार्डन सौन्दर्य के उपर ध्यान देनी चाहिए और इस धरोहर की सुध लेनी बचानी चाहिए।