CG- मासूम बेटी की हत्या: बच्ची के रोने से नींद में खलल... सोते वक्त रोने लगी तो शराबी मां-बाप को आया गुस्सा... थप्पड़ों से ली बिटिया की जान... बच्ची को मारकर नदी में फेंक दिया... फिर गढ़ी अपहरण की कहानी... माता-पिता गिरफ्तार.....

Mother-father arrested, murder of innocent daughter, Chhattisgarh Crime Surguja Crime News: सरगुजा पुलिस ने बच्ची की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। थाना कमलेश्वरपुर द्वारा हत्या के आरोपी शराबी माता पिता को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। केसरा पथरी निवासी प्रमोद मांझी द्वारा थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 3 साल की बेटी दिनांक 15 -16 अगस्त 2022 की मध्य रात्रि जब साथ में सोई थी। तभी से कहीं गायब हो गई है। कोई व्यक्ति उठाकर ले जाने की संभावना व्यक्त करने से तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था।

CG- मासूम बेटी की हत्या: बच्ची के रोने से नींद में खलल... सोते वक्त रोने लगी तो शराबी मां-बाप को आया गुस्सा... थप्पड़ों से ली बिटिया की जान... बच्ची को मारकर नदी में फेंक दिया... फिर गढ़ी अपहरण की कहानी... माता-पिता गिरफ्तार.....
CG- मासूम बेटी की हत्या: बच्ची के रोने से नींद में खलल... सोते वक्त रोने लगी तो शराबी मां-बाप को आया गुस्सा... थप्पड़ों से ली बिटिया की जान... बच्ची को मारकर नदी में फेंक दिया... फिर गढ़ी अपहरण की कहानी... माता-पिता गिरफ्तार.....

Mother-father arrested, murder of innocent daughter, Chhattisgarh Crime

 

Surguja Crime News: सरगुजा पुलिस ने बच्ची की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। थाना कमलेश्वरपुर द्वारा हत्या के आरोपी शराबी माता पिता को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। केसरा पथरी निवासी प्रमोद मांझी द्वारा थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 3 साल की बेटी दिनांक 15 -16 अगस्त 2022 की मध्य रात्रि जब साथ में सोई थी। तभी से कहीं गायब हो गई है। कोई व्यक्ति उठाकर ले जाने की संभावना व्यक्त करने से तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था।

विवेचना के दौरान थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर एवं विशेष पुलिस टीम के द्वारा लगातार सघन पूछताछ अपहृत के परिजनों से एवं गवाहों से की जा रही थी। इसी दौरान गवाहों के कथन मैं कुछ ऐसी बातें आई जो गुम बच्ची के माता पिता के द्वारा नहीं बताई गई थी। इसी बात से संदेह होने पर माता-पिता से कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिस पर अपहृत के पिता प्रमोद मांझी द्वारा यह स्वीकार किया गया। आरोपी उसकी पत्नी और बच्चों के साथ घर मे सोया हुआ था। 

 

उसकी बच्ची के बार बार रोने कि वजह से आरोपी गुस्से मे आकर मृत बालिका के नाक के पास मार दिया था। बालिका कि मौक़े पर ही मृत्यु हो गई थी एवं उसके शव को अपनी पत्नी के साथ ले जाकर पास में स्थित घुनघुट्टा नदी में फेंक दिया गया है। उक्त बातों का प्रमोद मांझी से मेमोरेंडम लेकर गवाहों एवं पुलिस टीम के साथ नदी के दोनों और पता तलाश किया गया।

 

तभी केसरा में दोमुहानी के पास नदी के किनारे झाड़ी पर फंसा हुआ अपहृत का शव बरामद हुआ। मृत बालिका के पिता प्रमोद मांझी एवं मां सुमित्रा मांझी के द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर दोनों आरोपियों को धारा 302 ,201 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।