CG- इतने दिन शराब दुकान बंद... 'शराब प्रेमियों' के लिए जरूरी खबर... इतने दिन सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद… शुष्क दिवस घोषित... आदेश जारी.....
गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर शराब दुकानें बंद रहेगी. 26 एवं 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है.




Chhattisgarh, Dry Day Declared, Liquor Shops will Remain Closed
डेस्क. गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर शराब दुकानें बंद रहेगी. 26 एवं 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है.
कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने घोषित किया शुष्क दिवस
कोरबा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव झा ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है. 26 जनवरी और 30 जनवरी को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभण्डागार पूर्णतः बंद रखे जाने का आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश आबकारी अधिकारियों को दिए हैं.
कलेक्टर संजीव झा ने जिले के समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने,एफ.एल.3, एफ.एल. 4 असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभण्डागार को बंदी दिवस के पूर्व निर्धारित समय के पश्चात पूर्णतः सीलबंद करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने आबकारी अधिकारियों को बंदी दिवस को अपने प्रभार क्षेत्र में सघन गश्त कर प्रभार क्षेत्र में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न होने देना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं.
अम्बिकापुर में 26 एवं 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
अम्बिकापुर कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा के द्वारा जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 एवं महात्मा गांधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी 2023 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है. इस दिन जिले की समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल-8 एवं मद्य भाण्डागार बंद रहेगी. मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना भी पूर्णतः बंद रहेगी.
बालोद जिले में गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर जिले में 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी 2023 महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है. जारी आदेश के अनुसार जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफ.एल.3 बार एवं मद्य भण्डारण भण्डागार बालोद 26 जनवरी और 30 जनवरी को पूर्णतः बंद रहेगा.
26 एवं 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
जगदलपुर कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा एक आदेश जारी कर 26 जनवरी ’’गणतंत्र दिवस’’ और 30 जनवरी ’’महात्मा गांधी निर्वाण दिवस’’ को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। 26 जनवरी 2023 ’’गणतंत्र दिवस’’ और 30 जनवरी 2023 को ’’महात्मा गांधी निर्वाण दिवस’’ के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटीन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर को 25 और 29 जनवरी 2023 को समयावधि पश्चात् बंद करने एवं 26 और 30 जनवरी 2023 को पूर्णतः बंद रखे जाने के लिए आदेशित किया गया है।