CG जॉब अलर्ट: 675 पदों पर होगी भर्ती.... बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 23 और 25 अगस्त को.... देखें पूरी डिटेल......

CG जॉब अलर्ट: 675 पदों पर होगी भर्ती.... बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 23 और 25 अगस्त को.... देखें पूरी डिटेल......

कोरिया 17 अगस्त 2021। आईटीआई मनेन्द्रगढ़ एवं जनकपुर में 23 एवं 25 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आईटीआई मनेन्द्रगढ़ में 23 अगस्त एवं आईटीआई जनकपुर में 25 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ द्वारा किया जा रहा है। 

 


प्लेसमेंट कैम्प में मेसर्स एल एण्ड टी कान्स्ट्रेक्शन स्किल ट्रेनिंग सेंटर चेन्नई नियोजक के द्वारा कारपेंटर के 250, बारबेंडिंग के 150, मेसनरी के 100, इलेक्ट्रिशियन एण्ड वायरमेन के 75, वेल्डर के 25, प्लम्बर के 25 एवं स्केफोल्डिंग के 50 पदों की रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार जिसके लिए निर्धारित योग्यता कक्षा 5वीं से 12वीं तथा आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

 


प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।