EPFO: पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी , किसी भी वक्त खाते में आ सकते है 40,000 रुपये, यहा पढ़े....
अब केंद्र सरकार जल्द ही पीएफ कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा डालने जा रही है, जिसे लेकर कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है pf account holders EPFO: Great news for PF account holders, 40,000 rupees can come in the account at any time, read here




EPFO:
अब केंद्र सरकार जल्द ही पीएफ कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा डालने जा रही है, जिसे लेकर कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसलिए जरूरी है कि आप पीएफ अकाउंट को बार-बार चेक करते रहे।(EPFO)
सरकार इस बार 8.1 फीसदी ब्याज की रकम ट्रांसफर करने जा रही है, जो राशि चालीस साल के इतिहास में सबसे कमा आंकी जा रही हैं। इससे पहले वित्तीय साल 2019-29 में 8.5 फीसदी ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला था। 8.1 प्रतिशत के हिसाब से अगर आपके खाते में 5 लाख रुपये पड़े हैं तो फिर करीब 40 हजार रुपये अकाउंट में ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा। (EPFO)
• यूं चेक करें अपनी रकम
पीएफ खाते में कितना पैसा है, यह आप घर बैठे अपने मोबाइल से जान सकते हैं। आपको ईपीएफओ में पंजीकृत मोबाइल नंबर से EPFO UAN LAN को 7738299899 पर भेजना होगा। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए, तो आपको LAN के बजाय ENG टाइप करना चाहिए। इस प्रकार हिंदी में HIN और तमिल TIM में लिखा जाता है। (EPFO) (pf account holders)
• उमंग ऐप भी बना मददगार
अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करें।
अपना फोन नंबर रजिस्टर कर एप में लॉग इन करें।
ऊपरी बाएं कोने के मेनू में सेवा निर्देशिका पर जाएं। (EPFO) (pf account holders)
(EPFO: Great news for PF account holders, 40,000 rupees can come in the account at any time, read here)