Viral Video: देसी जुगाड़ लगाकर महिला ने की धान की कुटाई, इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, देखें VIDEO...
Viral Video: Woman plowing paddy by doing desi jugaad, Anand Mahindra impressed, see VIDEO... Viral Video: देसी जुगाड़ लगाकर महिला ने की धान की कुटाई, इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, देखें VIDEO...




Paddy pulverized with 'desi machine' :
‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इंटरनेट की दुनिया में काफी एक्टिव रहते हैं. उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनके द्वारा शेयर की गई चीजें का लोगों को जीवन बदल देने वाली वाली होती है. यही वजह है कि उनके द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरें और वीडियोज को इंटरनेट पर वायरल होने में समय नहीं लगता. इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आपको बीते जमाने के खूबसूरत ‘देसी उपकरणों’ की याद आ जाएगी.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पानी के सहारे चलने वाली धान कूटने वाली मशीन से चावल कूट रही है. बिजनेस टाइकून ने वीडियो में बताया कि भले ही विज्ञान के बदौलत हमने भले ही कितनी भी तरक्की क्यों ना कर ली लेकिन प्राचीनकाल’ की यह मैकेनिकल डिवाइस न केवल काम की.
यहां देखिए वीडियो :
यह उपकरण कुशल भी है और खूबसूरत भी। In an age where we’re surrounded by electronic gadgetry, this ‘primitive’ mechanical device is not just efficient & sustainable but also stunningly beautiful. Not just a machine but a mobile sculpture… pic.twitter.com/JzhDmYriCw
— anand mahindra (@anandmahindra) July 28, 2022