कोलकाता में फिर ‘स्टोनमैन’ का खौफ! कई लोगों पर पत्थर से हमला, 1 की मौत; पहले भी ले चुका है 13 की जान कैसे करता है हमला क्यों ले रहा लोगो की जान पढ़े पूरी खबर




ये कौन हैं और ऐस क्यों कर रहे हैं पुलिस को अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं…
पत्थरबाज़ी से मौत कोई नई बात नहीं है. साल 1989 में भी यहां इस तरह की घटना सामने आई थी. यहां पत्थर मार कर 13 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
कोलकाता. कोलकाता की सड़कों पर इन दिनों स्टोनमैन का खौफ है. शहर में इन दिनों कई जगहों पर लोगों ने स्टोनमैन के हमले की शिकायत की है. राह चलते या फिर सड़क किनारे सो रहे लोगों पर पत्थर से हमले के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. ये स्टोनमैन कौन है और ऐसा क्यों कर रहा है, पुलिस को अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल पूरे घटनाक्रम पर नज़र रखी जा रही है. हैरानी की बात ये है कि शहर के कई इलाकों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
ऐसा ही एक वाकया मंगलवार रात उत्तरी कोलकाता के बीके पाल एवेन्यू में हुआ. स्थानीय निवासी 26 साल के ओमप्रकाश शर्मा एक सड़क किनारे एक होटल चलाते हैं. वो गर्मी के चलते उस रात होटल के बाहर फुटपाथ पर सो गए. जहां कथित रूप से स्टोनमैन ने पत्थर से उनका सिर कुचल दिया. बुधवार सुबह उनके परिवारवालों ने देखा कि उसके सिर में गंभीर चोट आई है.
इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
स्टोनमैन से खौफज़दा ओमप्रकाश के परिवार ने शिकायत की है कि उनके इलाज में लापरवाही बरती गई है. बुधवार की सुबह परिजनों ने ओमप्रकाश को घायल देखा तो वे उसे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां उन्हें देखे बिना दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. उसके बाद परिवार उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां उन्हें आखिरकार इमरजेंसी ऑब्जर्वेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. हालांकि, परिवार ने शिकायत की है कि ओमप्रकाश के सिर पर सिर्फ पट्टी बंधी थी. दिन भर में एक बार भी डॉक्टर उसे देखने नहीं आए. इस कारण अगले दिन परिजन भड़क गए, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को लिखित शिकायत दी तो उन्होंने इलाज का आश्वासन दिया.