Night skin routine: क्या आप बदलना चाहते है चेहरे की रंगत….रात में सोने से पहले करें ये 5 काम, कुछ ही दिनों में बदल जाएगी चेहरे की रंगत, मिलेगा कमाल का निखार…पढ़िए skin Tips……

TIPS:आज के जमाने में सुंदरता के लिए स्किन का ध्यान देना बहुत ज़रूरी होता है..... Night skin routine: Do you want to change the tone of the face….do these 5 things before sleeping at night

Night skin routine: क्या आप बदलना चाहते है चेहरे की रंगत….रात में सोने से पहले करें ये 5 काम, कुछ ही दिनों में बदल जाएगी चेहरे की रंगत, मिलेगा कमाल का निखार…पढ़िए skin Tips……
Night skin routine: क्या आप बदलना चाहते है चेहरे की रंगत….रात में सोने से पहले करें ये 5 काम, कुछ ही दिनों में बदल जाएगी चेहरे की रंगत, मिलेगा कमाल का निखार…पढ़िए skin Tips……

Skin tipsSkin care TIPS:आज के जमाने में सुंदरता के लिए स्किन का ध्यान देना बहुत ज़रूरी होता है..... ज्यादातर महिलाओं की चाहत होती है, उनकी स्किन ग्लो करे. मगर ये चाहत हर किसी की पूरी नहीं हो पाती. इसके लिए नया भारत आज आपके लिए स्किन के पाँच टिप्स देने जा रहा है.....मेकअप, धूप की यूवी किरणों के प्रभाव, प्रदूषण, गलत खानपान और कम पानी पीने जैसी गलत आदतों के चलते स्किन की चमक (Glow) गायब हो जाती है. ऐसे में त्वचा मुरझायी नजर आने लगत नजर आती है. अगर आपकी भी स्किन (Skin) की रंगत उड़ गई है और आप इसे वापस पाना चाहती हैं, तो रोजाना रा​त को सोते समय कुछ स्किन केयर रुटीन जरूर आजमाएं. (Skin tips)

 

स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रात के समय हमारी स्किन सेल्फ रिपेयरिंग का काम करती है. रोजाना रात को सोने से पहले स्किन केयर रुटीन को फॉलो करने से कुछ ही दिनों में आपके चेहरे की रंगत बदल जाएगी. नीचे जानिए नाइट स्किन केयर रूटीन....(Skin tips)

 

पहला काम- स्किन को अच्छी तरह धोएं

रात में सोने से पहले स्किन को सबसे पहले साफ करना चाहिए. अगर आप वर्किंग हैं, तो आपको घर लौटकर सबसे पहले अपना मेकअप हटाना चाहिए. इसके बाद रोजाना रात को सोने से पहले अपनी स्किन को धोना जरूर चाहिए. इससे आपकी स्किन की अशुद्धियां दूर होती हैं. 
 

दूसरा काम फेस मास्क का यूज करें (Skin tips)
हम देखते हैं कि जब नमी होती है तो चेहरे की चमक गायब हो जाती है. ऐसे में आपको समय समय पर स्किन पर फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. गर्मियों में चंदन और मुल्तानी मिट्टी का मास्क काफी अच्छा रहता है. खीरे का मास्क भी इस्तेमाल किया जा सकता है. (Skin tips)

 

तीसरा काम- मॉइश्चराइज जरूर करें
स्किन का रूखापन दूर करने के लिए स्किन को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है. रोजाना रात को सोने से पहले पूरे शरीर पर क्रीम, लोशन या नारियल तेल का प्रयोग करें. इससे आपकी खुश्की दूर होगी, साथ ही स्किन की झुर्रियां भी दूर होंगी. (Skin tips)

 

चौथा काम- आंखों की देखभाल करें
रोजाना रात को सोते समय आईड्रॉप डालें. आंखों के आसपास काले धब्बों को दूर करने के लिए बादाम का तेल, जैतून का तेल आदि लगाएं या फिर नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें. (Skin tips)

 

पांचवा काम- बालों की मसाज करें
खूबसूरत दिखने के लिए स्किन के साथ बालों की देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है. बालों की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए समय समय पर बालों की मसाज करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए हफ्ते में कम से कम दो दिन बालों की मसाज करें.