Big cyber Fraud: बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुर के साथ हुई ठगी.... खाते से उड़ाए 27 करोड़ रुपये.... 4 राज्यों से 9 आरोपी अरेस्ट.... जानें कैसे हुआ इतना बड़ा धोखा.....
News Big Cyber fraud Sonam Kapoor father-in-law miscreants stole 27 crores from the account Sonam Kapoor News Big cyber Fraud




...
Big cyber Fraud: बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के ससुर हरीश आहूजा (Harish Kapoor) की फरीदाबाद स्थित शाही एक्सपोर्ट फैक्टरी से 27 करोड़ 61 लाख की ठगी हुई। पुलिस ने इस सिलसिले में दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु व कर्नाटक से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाॅलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा की फरीदाबाद स्थित शाही एक्सपोर्ट फैक्टरी से 27 करोड़ 61 लाख की ठगी हुई। बाॅलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के ससुर से 27 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी (Cyber Fraud) का मामला सामने आया है।
साइबर ठगों ने हरीश आहूजा बनकर फर्जी कंपनी बना ली और करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर लिये। शिकायत मिलने के बाद फरीदाबाद की साइबर थाना पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद फरीदाबाद की साइबर थाना पुलिस ने इस मामले जांच शुरू की। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु से नौ लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों में दिल्ली निवासी मनोज एवं मनीष और प्रवीण कुमार और मनीष कुमार गिरफ्तार किया।
इसके बाद कर्नाटक के रायचूर जिले के इरगेरा गांव के गणेश परशुराम और मुंबई साहिन जोगलेकरवाडी के भूषण किशन, महाराष्ट के रायगढ के राहुल रघुनाथ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मनोज शाही कंपनी की फर्जी डीएससी बनवाकर कम्पनी के पैसे का अंतरण करता था। जांच में पाया गया कि उसकी आईडी से शाही कम्पनी के 27.61 करोड रुपए का लाइसेंस ट्रांसफर किया गया है। आरोपी प्रवीण कुमार वारदात में प्रयोग दस्तावेजों/संसाधनों को उपलब्ध कराने का काम करता था।