मस्तूरी विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष देवेंद्र कृष्णन बिलासपुर में आयोजित बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती में हुए शामिल पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेंद्र कृष्णन बिलासपुर में अंबेडकर चौक में आयोजित अंबेडकर जयंती में शामिल हुए जहां उन्होंने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहाँ की अंबेडकर जयंती या भीम जयंती,डाॅ.भीमराव आंबेडकर जिन्हें डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है,का जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को 'समानता दिवस' और 'ज्ञान दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है,क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। अंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। अंबेडकर की पहली जयंती सदाशिव रणपिसे इन्होंने 14 अप्रैल 1928 में पुणे नगर में मनाई थी। रणपिसे अंबेडकर के अनुयायी थे। उन्होंने अंबेडकर जयंती की प्रथा शुरू की और भीम जयंती के अवसरों पर बाबासाहेब की प्रतिमा हाथी के अंबारी में रखकर रथ से, ऊँट के उपर कई मिरवणुक निकाली थी।