New Hero Hunk : Hero दुबारा लाएगी अपनी दमदार बाइक, Hero Hunk की होगी वापसी, जाने क्या होगा ख़ास...

New Hero Hunk: Hero will bring its powerful bike again, Hero Hunk will return, know what will be special... New Hero Hunk : Hero दुबारा लाएगी अपनी दमदार बाइक, Hero Hunk की होगी वापसी, जाने क्या होगा ख़ास...

New Hero Hunk : Hero दुबारा लाएगी अपनी दमदार बाइक, Hero Hunk की होगी वापसी, जाने क्या होगा ख़ास...
New Hero Hunk : Hero दुबारा लाएगी अपनी दमदार बाइक, Hero Hunk की होगी वापसी, जाने क्या होगा ख़ास...

New Hero Hunk :

 

नया भारत डेस्क : हीरो भारतीय बाजार में काफी ज्यादा सक्रिय हो गई है। उसने लगातार अपनी एक से बढ़कर एक बाइक को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। हाल ही है कंपनी ने हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर सबसे सस्ती 400 सीसी बाइक (Harley Davidson X440) का निर्माण किया है जिसको काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके बाद कंपनी ने अपनी नई करिज्मा (Hero Karizma XMR) को भी लॉन्च किया है। बाजार में आते ही यह बाइक छा गई है और कई लोग इसकी प्री बुकिंग भी करवा ली है। अब कंपनी की ओर से एक और खबर सामने आ रही है। (New Hero Hunk)

हालांकि हीरो ने इस पर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई मीडिया चैनलों द्वारा बताया जा रहा है की हीरो बहुत ही जल्द अपनी पुरानी बाइक हंक (Hero Hunk) को लॉन्च करेगी। हीरो पिछले कुछ महीनो से अपनी इस बाइक पर काम कर रही है और इसे बहुत ही जल्द लाया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला होंडा एसपी 125 से होगा जो अपने सेगमेंट की बेस्ट बाइक है। इस बाइक को नए साल पर लाया जा सकता है जब इसकी बिक्री आसमान छुएगी। अगर आप हीरो हंक के बारे में नहीं जानते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम इसकी जानकारी देने वाले है। (New Hero Hunk)

Hero Hunk की होगी वापसी

हीरो हंक में 124 सीसी का BS6 इंजन मिलने वाला है। इस इंजन के साथ आपको बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा यही एक कारण है जो इसे होंडा एसपी 125 से बेहतरीन बनाने वाला है। हालांकि हीरो ने अब अपनी बाइक के फीचर्स में भी काफी ज्यादा बदलाव किए हैं इसलिए संभावना है इसमें जबरदस्त फीचर देखने को मिलेंगे। (New Hero Hunk)

हीरो की बाइक हमेशा से ही ग्राहकों के लिए पॉकेट फ्रेंडली रही है। इसीलिए इसकी कीमत ज्यादा नहीं होने वाली है। वही कम कीमत में आपको रियल टाइम माइलेज, फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड अलार्म, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और एबीएस तक दिया जा सकता है। हालांकि से कब तक भारतीय बाजार में लाया जाएगा इस पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अगले साल यह दस्तक दे सकती है और उम्मीद लगाई जा रही है कि इसके लॉन्च होने के साथ पहले महीने ही यह बेसिकली बाइक की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाएगी। (New Hero Hunk)