सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में मगरलोड ब्लाक के आले खुटा गोबरा कुसुम खुटा से बिरझुली पहुंची हाथ जोड़ो पदयात्रा...

सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में मगरलोड ब्लाक के आले खुटा  गोबरा  कुसुम खुटा से बिरझुली पहुंची हाथ जोड़ो पदयात्रा...
सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में मगरलोड ब्लाक के आले खुटा गोबरा कुसुम खुटा से बिरझुली पहुंची हाथ जोड़ो पदयात्रा...

धमतरी...अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में हाथ जोड़ो पदयात्रा मगरलोड ब्लाक के गांव में भ्रमण कर जन चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की दमनकारी नीति पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती महंगाई को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है एवं छत्तीसगढ़ के मुखिया माटी पुत्र छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री सम्माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के गरीब आदिवासी मजदूर किसान बेरोजगार एवं नरवा गरवा घुरुवा बारी एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी सभी मूलभूत योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया गया ।

सभी ग्रामों में पदयात्रा के दौरान विधायक महोदय के समक्ष ग्राम वासियों ने अपनी मांगों को रखा ग्राम वासियों की मांग एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जल जीवन योजना के अधिकारियों को गांव में पानी की समस्या का त्वरित निदान करने की समझाइश दी एवं ग्राम कुसुम खुटा में अति जर्जर प्राथमिक शाला भवन को अति शीघ्र बनाने स्वीकृति प्रदान की विधायक महोदय के कार्यक्रम में ग्राम की माताएं युवा साथी एवं ग्रामीण जनों ने बड़े ही जोश उत्साह के साथ पदयात्रा में अपनी सहभागिता दिखाएं 

इस अवसर पर लखन लाल ध्रुव ,ब्लॉक अध्यक्ष डिहू राम साहू , जिला पंचायत सभापति सुश्री कांति कवर, कांति साहू, बिसहत साहू , अनवर खान उपसरपंच , यादेश्वरी साहू सरपंच , कमल साहू , रामायण सिन्हा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड के कार्यकर्ता ग्राम की माताएं युवा साथी एवं बुजुर्ग जन उपस्थित थे ।