स्वर्ण जयंती समारोह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न

स्वर्ण जयंती समारोह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न
स्वर्ण जयंती समारोह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न

धमतरी....ग्राम झाझरकेरा में स्वर्ण जयंती समारोह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इस स्कूल से पढ़कर निकले पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला झाझरकेरा के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शाला प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डाॅ लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम झाझरकेरा के पूर्व 26 छात्र इस विद्यालय से पढ़कर शासन के विभिन्न पदों पर आसीन होकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दे रहे है। और आज स्वर्ण जयंती के अवसर पर गांव एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन पूर्व छात्रों द्वारा यहां के बच्चों को आधुनिक संसाधनों से स्कूल को सुसज्जित कर प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा देना चाहते है, इसलिए इनके द्वारा भेंट किया गया। आज के संचार क्रांति के युग में पुरी दुनिया को जानकर राष्ट्र निर्माण के सेवा के लिए अग्रसर हो ताकि झाझरकेरा के इस स्कूल का नाम जिला के साथ पूरे प्रदेश के लोग जान सके। उक्त कार्यक्रम में मोहनी नागवंशी सरपंच, ज्योति दिवाकर ठाकुर, अध्यक्ष जनपद पंचायत, दुर्गेशनंदनी साहू ज.स., रामसुन्दर धु्रव, ओमप्रकाश सिन्हा, शेखन लाल साहू, योगेश्वरी साहू, अमृता गायकवाड़ एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।