छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी का दौर शुरू तापमान में देखने मिलेगा उतार चढ़ाव बदलेगा मौसम का मिजाज पढ़े पूरी ख़बर




छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर थमते ही एक बार फिर मौसम बदल गया है, कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं हल्की फुल्की बारिश देखने मिलेगा मानसून जाते जाते भी बरसते ही जाएगी पर हल्का फुल्का ही रहने की गुंजाइस हैं जहाँ बारिश कम हुई वहां उमस भारी जहाँ ज्यादा बारिश हुई वहां बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं कई ऐसे भी गाँव हैं जहाँ का रास्ता जल भराव के चलते बंद हो गया हैं दूसरे गाँव जानें लोग नावों का सहारा ले रहें हैं,सोमवार से मानसून वापसी का दौर शुरू होने जा रहा है। इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।आज 30 सितंबर को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास एक्टिव सिस्टम से बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की गतिविधि में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अब दो अक्टूबर के बाद एक नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे दक्षिण और मध्य क्षेत्र के जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है।
छत्तीसगढ़ में अब तक वर्षा
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1163.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 28 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2376.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 606.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई!