CG ब्रेकिंग : ये भाजपा नेता हुए सड़क हादसे का शिकार, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में होने जा रहे थे शामिल, ट्रक चालक गिरफ्तार.....
जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। भाजपा नेता व कोटा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में वे बाल-बाल बाख गए हैं। यह हादसा मुंगेली जिले के सरगांव के पास रायपुर से बिलासपुर जाते वक्त हुआ है।




बिलासपुर। जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। भाजपा नेता व कोटा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में वे बाल-बाल बाख गए हैं। यह हादसा मुंगेली जिले के सरगांव के पास रायपुर से बिलासपुर जाते वक्त हुआ है। रायपुर से बेलगहना में आयोजित 'एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम' में शामिल होने बिलासपुर जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार मवेशी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक ने गाड़ी को पीछे से ठोकर मारी है, जिससे प्रबल प्रताप जूदेव को हल्की चोंट आई है। वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है।