छत्तीसगढ़ के इस वनमंडल में जिन्दा पेंगोलिन की तस्करी करते 4 गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ के इस वनमंडल में जिन्दा पेंगोलिन की तस्करी करते 4 गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर
छत्तीसगढ़ के इस वनमंडल में जिन्दा पेंगोलिन की तस्करी करते 4 गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में वन्य जीव प्राणियों की तस्करी कर उनको नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया हैं मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के बस्तर जिले से बड़ी कार्यवाई की गई है. दरसल यहां पर संरक्षित वन्य प्राणी पेंगोलिन की तस्करी की जा रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही वन वृत्त स्तरीय रेपिड रेस्क्यू की टीम का गठन किया है.

बता दें कि इन आरोपियों के खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की है. ये आरोपी ओडिशा के निवासी बताएं जा रहे हैं. जो इन बेजुबान वन्य जीव को बेचने के मनसे से वह ग्राहक ढूंढ रहे थे। 

अधिकारियों ने किया टीम तैयार:

वनमंडल अधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने पेंगोलिन की तस्करी करने वाले आरोपियों का खुलासा किया है. इस पर कहा कि ओडिशा और बस्तर जिले के सीमावर्ती इलाके में एक पेंगोलिन की तस्करी करने की सूचना मिली थी. जिस पर वन परिक्षेत्र के अधिकारी सौरभ रजक और इनके अन्य अधिकारियों ने मिलकर इस संदर्भ में एक संयुक्त टीम तैयार कर रही है. इसके बाद उन्हें इस मामले की कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम को कोलावल क्षेत्र में रवाना किया है. जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों को सुरक्षा बल की टीम ने 2 मोटर सायकल में सवार चारआरोपी को घेराबंदीकर जूट की थैले में जीवित पेंगोलिन के साथ पकड़ा गया है.