CG- महिला डॉक्टर से छेड़छाड़: पिता के डॉक्टर दोस्त ने की अश्लील हरकत... AIIMS की महिला डॉक्टर को धमकी भी दी... डाॅक्टर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल... डॉक्टर के कारनामे जान रह जाएंगे दंग....

Chhattisgarh Crime, Doctor Arrested for Molesting Woman Doctor Durg News: AIIMS की महिला डॉक्टर से छेड़खानी करने वाले आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. AIIMS अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ उसके ही पिता के डॉक्टर दोस्त ने की है. आरोपी ने पीड़िता को बदनाम करने की धमकी भी दी. मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की शिकायत पर भिलाई नगर थाने में 354, 509 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी डाॅक्टर को जेल भेज दिया गया है.

CG- महिला डॉक्टर से छेड़छाड़: पिता के डॉक्टर दोस्त ने की अश्लील हरकत... AIIMS की महिला डॉक्टर को धमकी भी दी... डाॅक्टर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल... डॉक्टर के कारनामे जान रह जाएंगे दंग....
CG- महिला डॉक्टर से छेड़छाड़: पिता के डॉक्टर दोस्त ने की अश्लील हरकत... AIIMS की महिला डॉक्टर को धमकी भी दी... डाॅक्टर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल... डॉक्टर के कारनामे जान रह जाएंगे दंग....

Chhattisgarh Crime, Doctor Arrested for Molesting Woman Doctor

 

Durg News: AIIMS की महिला डॉक्टर से छेड़खानी करने वाले आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. AIIMS अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ उसके ही पिता के डॉक्टर दोस्त ने की है. आरोपी ने पीड़िता को बदनाम करने की धमकी भी दी. मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की शिकायत पर भिलाई नगर थाने में 354, 509 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी डाॅक्टर को जेल भेज दिया गया है.

 

आरोपी डॉक्टर वर्तमान में शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है. भिलाई में रहने वाली 28 साल की AIIMS की महिला डॉक्टर ने पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत में डॉक्टर ने बताया कि उससे डॉ.पी.के रथ ने छेड़छाड़ किया है. शिकायत में बताया गया कि डॉक्टर रथ उसके पिता का दोस्त है. इस वजह से उसका घर में आना जाना लगा रहता था. पीड़िता ने बताया कि उसने एक कार खरीदी थी. उसी दौरान डॉक्टर रथ उसके घर आया था. 

 

तब डॉक्टर ने कहा था कि तुमने नई कार ली है. मुझे घुमाओ. जान पहचान होने के कारण पीड़िता उसे अपने साथ घुमाने ले गई थी. उसी दौरान डॉक्टर ने उससे छेड़छाड़ किया था. काफी विरोध करने पर पीड़िता वहां से घर आई थी. डॉक्टर ने उसे धमकी दी कि वह उसे बदनाम कर देगा. मौका मिलते ही छेड़छाड़ करता था. परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है.