लोहर्सी में आदिवासी धनीराम गोंड की मौत परिवार वालों ने तीन सरदारो पर घर से उठा ले जाकर बेदम मारपीट कर घर छोड़ने का लगाया आरोप एफआईआर दर्ज पढ़े पूरी खबर

लोहर्सी में आदिवासी धनीराम गोंड की मौत परिवार वालों ने तीन सरदारो पर घर से उठा ले जाकर बेदम मारपीट कर घर छोड़ने का लगाया आरोप एफआईआर दर्ज पढ़े पूरी खबर
लोहर्सी में आदिवासी धनीराम गोंड की मौत परिवार वालों ने तीन सरदारो पर घर से उठा ले जाकर बेदम मारपीट कर घर छोड़ने का लगाया आरोप एफआईआर दर्ज पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर// जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में लेबर सरदारों की दबंगई सामने आ रही हैं जहां घर वालों ने ये गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ सरदार मजदूर धनीराम गोंड को घर से उठा ले गए और कुछ घंटो के बाद मारपीट कर छोड़ गए घर,थोड़ी देर बाद मजदूर की तबीयत अचानक बिगड़ी जिसको स्वास्थ बिगड़ने पर 108 की मदद से पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मजदूर धनीराम की मौत होना बताया गया पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि शैल कुमार केंवट,परमानंद नायक,राजू साहू मृतक को उठाकर लेकर गए थे और कुछ घंटों बाद वापस लाकर छोड़ गए जिसके बाद तबीयत अचानक बिगड़ने लगी वहीं मृतक की पुत्री ने कहा कि उनके पिता के साथ मारपीट किया गया है पचपेड़ी थाना में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए वो आए हैं जिस पर पचपेड़ी पुलिस जांच में जुट गई है हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया हैं पर पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल वज़ह सामने आयेगा मृतक की बेटी का मीडिया से बातचीत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा हैं ?