सीएम के सख्त आदेश के बाद भी बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में सोन डेरा से धड़ाधड़ हों रहीं अवैध महुआ शराब सप्लाई बिक्री पुलिस भी यहां जानें से करती हैं संकोच रात 12 से सुबह तक 2 पहिया व 4 पहिया से कोचिया को पहुंचाया जाता हैं माल पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार को कई महिने हों गए सीएम मीटिंग में इस बात पर जोर देकर भले ही अधिकारियों को बोलते रहें कि अवैध नशीली सप्लाई पर रोक लगे पर बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक ऐसी जगह हैं जहां पुलिस और आबकारी दोनो डरते हैं और इसीलिए यहां ये गोरख धंधा बंद होने के बजाय स्पीड से दौड़ रहा हैं आपको बताते चलें कि पूरे थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की तस्करी हों रहीं हैं ये रात के अंधेरे में पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से दोपहिया से चार पहिया वाहन में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने ग्राहकों को अवैध महुआ शराब छोड़ने जाते हैं ऐसा नहीं हैं की इसकी जानकारी पुलिस या आबकारी विभाग को ना हो जानकारी सभी को हैं पर सबके जेब गरम हो रहे है जिसके कारण अभी तक यहां अवैध शराब का धंधा जोर शोर से दौड़ रहा हैं लोग बताते हैं की यहां बच्चे भी स्कूल जानें के बजाय महुआ दारू बनाने के धंधे में कूद रहें हैं बस कारण इतना है कि इस धंधे में इनका रोज़ का 2 से 4 हज़ार का इनकम होता हैं ऊपर से फूल सेटिंग न पुलिस का डर ना आबकारी की चिंता शायद यहीं कारण हैं कि ये धंधा जमकर चल रहा हैं एक अधिकारी बताते हैं की यहां अभी तक बड़ी धरपकड़ नहीं हुई हैं कभी कभी किसी एक को पकड़ कर कार्यवाही होती हैं पर वो न काफी गुजर रहा हैं उनका कहना हैं की वहा कोई एक जा नही सकता जब तक दल बल के साथ वहा छापा नहीं पड़ेगा इसको बंद नहीं किया जा सकता इसके इतर आसपास में यूवा पीढ़ी नसे के आदी होते जा रहें हैं बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़ कर शराब पीना सिख रहें हैं देश का भविष्य खतरे में दिख रहा है अब बिलासपुर को एक तगड़े पुलिस कप्तान की जरूरत हैं जो यहां बच्चों का भविष्य भी बचा सकें और ये गोरख धंधा भी बंद कराने की हिम्मत रखें !