नींबू में छिपाकर ले जा रहे थे ड्रग्स VIDEO: 'नींबू' में छिपाकर ले रहे जा रहे थे 1 अरब से ज्यादा की नशीली गोलियां.... देखें VIDEO....

नींबू में छिपाकर ले जा रहे थे ड्रग्स VIDEO: 'नींबू' में छिपाकर ले रहे जा रहे थे 1 अरब से ज्यादा की नशीली गोलियां.... देखें VIDEO....

...

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में पुलिस अधिकारियों ने 'नींबू में से ड्रग्स' बरामद किया है। दुबई पुलिस ने बताया कि उन्होंने 'अरब की नागरिकता' वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग प्लास्टिक के नींबू में छिपाकर लाखों डॉलर की कैप्टागन गोलियों की यूएई में तस्करी का प्रयास कर रहे थे। कैप्टागन एक एम्फैटेमिन प्रकार का ड्रग्स है जो ज्यादातर लेबनान और संभवतः इराक और सीरिया में बनाया जाता है। इसका ज्यादातर हिस्सा तस्करी के माध्यम से सऊदी अरब में लाया जाता है। 

जब्त किए गए ड्रग्स की स्ट्रीट वैल्यू 15.8 मिलियन डॉलर (1 अरब 18 करोड़ रुपए से भी ज्यादा) है। पुलिस को सूत्रों ने इस तस्करी के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस मेजर जनरल खलील इब्राहिम अल मंसूरी ने इस बारे में जानकारी दी। कुल 1,160,500 गोलियां जब्त की गई हैं। मंसूरी ने कहा कि अवैध गोलियां 'नकली नींबू में एक रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के अंदर शिपमेंट में छिपी हुई थीं। गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्ध 'एक ही अरब देश के नागरिक' हैं और यूएई के ही रहने वाले हैं। 

पुलिस ने बताया कि रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के भीतर नींबू के 3,840 डिब्बे थे, जिनमें से 66 डिब्बों में नकली नींबू और उनमें नशे की गोलियां थीं। पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें लेबनान के चिन्हों वाला एक बॉक्स दिखाई दे रहा है। लेबनान अक्सर ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में सहयोग न करने के चलते खाड़ी देशों के निशाने पर रहता है, खासकर कैप्टागन पिल्स को लेकर। ड्रग्स का जाल पूरी दुनिया में फैला हुआ है। जिसे रोकने के लिए सभी देश लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए रखते हैं। लेकिन नशीली दवाओं के तस्कर भी ड्रग्स की स्मगलिंग के लिए अजीबोगरीब तरीके ढूंढ़ निकालते हैं।