बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे हैं पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान जानें किसको मिला मौका और किसको किया गया बाहर पढ़े पूरी ख़बर




बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ब्रेक पर चल रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान रविवार को कर दिया है। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 16 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है!
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। पहला मुकाबला चेन्नई में 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में होगा। बीसीसीआई ने अभी पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है। 16 सदस्यीय स्क्वॉड में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जो साल की शुरुआत में हुए इंग्लैंड सीरीज में मौजूद थे। हालांकि, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम से छुट्टी हो गई है। बता दें कि, पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा कानपूर में होगा। 21 महीने बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। पंत ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में संयोग से बांग्लादेश के सामने ही खेला था। उसके बाद पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था और उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। उन्होंने 15 महीने बाद यानी जून 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया था।
वहीं केएल राहुल भी सबसे लंबे फॉर्मेट में लौट आए हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह चोट के कारण पूरी इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेल सके। तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। 26 वर्षीय दयाल ने दलीप ट्रॉफी 2024 में पहले मैच में इंडिया बी के लिए चार विकट चटकाए। वहीं, इंडिया ए के लिए नौ चटकाने वाले ऑलराउंडर आकाश दीप पर चयनकर्ताओं ने भरोसा बनाए रखा है। उन्होंने फरवरी में टेस्ट डेब्यू किया था।
विराट कोहली की भी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है जो इस साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, पेसर मोहम्मद शमी जगह बनाने में विफल रहे। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करना था। भारत और बांग्लादेश ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।