Virat Kohli Ishan Kishan: मैदान पर झूमे विराट कोहली, दोहरे शतकवीर ईशान किशन के साथ किया भांगड़ा,VIDEO जमकर हो रहा वायरल...
Virat Kohli Ishan Kishan Dance किंग ने भांगड़ा करके और गले लगाकर उनका स्वागत किया




Virat Kohli Ishan Kishan Dance
नई दिल्ली I भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जडकर कीर्तिमान रच दिया है। ईशान का दोहरा शतक पूरा करते ही मैदान पर ही जश्न का माहौल शुरू हो गया। साथ ही वह डबल सेंचुरी लगाने वाले चौथे भारतीय भी बन गए हैं। उनका साथ विराट कोहली ने दिया, जिन्होंने अपना शतक पूरा किया। कोहली-ईशान की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने मैच में 8 विकेट पर 409 रन बनाए। इस दौरान ईशान की इस डबल सेंचुरी की खुशी को कोहली ने भांगड़ा करके चौगुना कर दिया।
ईशान और कोहली के भांगड़ा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सबसे पहले यह वीडियो ब्रॉडकास्टर सोनी स्टार ने ही ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि ईशान किशन ने बांग्लादेशी गेंदबाज की बॉल पर डिफेंसिव शॉट खेला। इसके बाद एक रन लेते ही अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इसी दौरान जब कोहली के पास आए, तो किंग ने भांगड़ा करके और गले लगाकर उनका स्वागत किया। यहां देखिए वीडियो...