Shivam Anjum Love Story: इस मुस्लिम लड़की को दिल दे बैठे थे भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे…दुनिया की नहीं की परवाह …निकाह की तस्वीरें वायरल..देखे PHOTO….

Indian all-rounder Shivam Dubey was giving heart to Muslim girl Shivam Anjum Love Story marrige photos Indian all-rounder Shivam Dubey was giving heart to Muslim girl

Shivam Anjum Love Story: इस मुस्लिम लड़की को दिल दे बैठे थे भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे…दुनिया की नहीं की परवाह …निकाह की तस्वीरें वायरल..देखे PHOTO….
Shivam Anjum Love Story: इस मुस्लिम लड़की को दिल दे बैठे थे भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे…दुनिया की नहीं की परवाह …निकाह की तस्वीरें वायरल..देखे PHOTO….

Shivam Anjum Love Story marrige photos  Indian all-rounder Shivam Dubey was giving heart to Muslim girl

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे की लव स्टोरी बेहर फिल्मी है. शिवम दुबे ने पिछले साल 16 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी. दोनों की शादी मुंबई में हुई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरें शेयर भी की थीं.(Shivam Anjum Love Story marrige photos)

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए शिवम दुबे ने प्यारा सा कैप्शन लिखा था. फोटो के कैप्शन में शिवम ने लिखा था- हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था. अब हमेशा के लिए हमारी जिंदगी शुरू होती है.(Shivam Anjum Love Story marrige photos  Indian all-rounder Shivam Dubey was giving heart to Muslim girl)

 


क्रिकेटर शिवम दुबे और अंजुम खान की शादी हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई थी. शिवम ने सोशल मीडिया पर जिन तस्वीरों को शेयर किया था उनमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि शिवम दुबे और अंजुम खान दुआओं में हाथ उठाए दिखे तो एक तस्वीर में वह और अंजुम वरमाला पहने हुए दिखाई दिए.(Shivam Anjum Love Story marrige photos  Indian all-rounder Shivam Dubey was giving heart to Muslim girl)

 

बता दें कि अंजुम खान उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट में ग्रेजुएशन की है. उनकी अभिनय और मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी है. उनकी और शिवम की शादी सोशल मीडिया पर काफी छाई रही थी.(Shivam Anjum Love Story marrige photos  Indian all-rounder Shivam Dubey was giving heart to Muslim girl)

ऑलराउंडर शिवम दुबे और अंजुम खान ने सालों एक दूसरे को डेट किया था. खास बात यह रही कि दोनों ने अपनी लव स्टोरी को सीक्रेट रखा और अचानक खुलासा किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया. इसी साल फरवरी में इस दंपति के घर बच्चे ने जन्म लिया था.

अंजुम खान बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर उनके फोटोज को काफी पसंद किया जाता है. खासतौर से शिवम दूबे से शादी करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है. कहा जाता है कि अंजुम को मॉडलिंग का भी शौक है. 

सभी फोटो- सोशल मीडिया)

(Shivam Anjum Love Story marrige photos  Indian all-rounder Shivam Dubey was giving heart to Muslim girl)