CG - वाईएचएआई जगदलपुर यूनिट सीजी स्टेट ने चित्रकूट में पूर्ण इकाई के रूप में गठन के बाद अपना पहला ट्रैकिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया...




वाईएचएआई जगदलपुर यूनिट सीजी स्टेट ने चित्रकूट में पूर्ण इकाई के रूप में गठन के बाद अपना पहला ट्रैकिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में लगभग 45 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष अनिल लूंकड़ एवं कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया।
जगदलपुर : प्रतिभागियों ने लगभग 5 किमी की यात्रा की और फिर पारंपरिक तरीके से स्वादिष्ट दोपहर का भोजन किया। कार्यक्रम में कई नये सदस्य भी जुड़े. टीम द्वारा संगीत, नृत्य एवं अन्य लघु कार्यक्रम आयोजित किये गये। अनिल लूंकड़ ने सभी सदस्यों को YHAI का परिचय भी दिया। कार्यक्रम के सफल समापन पर अध्यक्ष, चेयरमैन , सचिव एवं अन्य सदस्यों ने टीम जगदलपुर को बधाई दी।