ग्राम पंचायत बोहारडीह मे अदाणी फाउंडेशन द्वारा अयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का जनपद सभापति दामोदर कांत ने किया शुभारंभ पढ़े पूरी खबर

ग्राम पंचायत बोहारडीह मे अदाणी फाउंडेशन द्वारा अयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का जनपद सभापति दामोदर कांत ने किया शुभारंभ पढ़े पूरी खबर
ग्राम पंचायत बोहारडीह मे अदाणी फाउंडेशन द्वारा अयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का जनपद सभापति दामोदर कांत ने किया शुभारंभ पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अडानी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) द्वारा बोहारडीह गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजन किए गया ।
श्री दामोदर कांत (जनपद सभापति) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आयोजन शुरुआत किया गया ।
परीक्षण के दौरान सर्दी खासी, बुखार,बीपी,शुगर, दांत, सीना दर्द, पेट, बच्चों  जांज की गई एवं जरूरतमद लोगो को निशुल्क मेडिसिन वितरण किया गया । गांव में  कुल 162 मरीजों की जांज किया गया l जांच के दौरान अडाणी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क में  मरीज को दवाई वितरण किए गए ।
 
समस्त ग्रामवासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर परीक्षण में शामिल हुए और फायदा उठाएं गांव के लोगो में खुशी का माहोल बना था । हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा बताया गए की जो मरीज का ऑपरेशन या बड़ा बीमारी हो उनके लिए आयुष्मान कार्ड से निशुल्क में ईलाज किया जायेगा ।चिल्हाटी अदाणी फाउंडेशन द्वारा आगे भी आस पास गांवो में नि:शुल्क शिविर कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबधी समस्या के निदान का प्रयास निरतर जारी रखा जायेगा।

परीक्षण के दौरान , लाइंस क्लब बिलासपुर,मेट्रो हॉस्पिटल,वंदना हॉस्पिटल, चंद्राकर चाइल्ड क्लिनिक श्री कृष्ण हॉस्पिटल, के परीक्षण द्वारा गांव में जांज के दौरान उपस्थित  ड्रॉ मनोज चंद्राकर (बच्चों), ड्रॉ विवेक मेहलवाल (गायनेक), ड्रॉ जिज्ञासा चंद्राकार(डेंटिस्ट), ड्रॉ कुश श्रीवास्तव (जनरल फिजिशियन), ड्रॉ आलोक नंदन साहू (जनरल फिजिशियन), ड्रॉ हेमंत (जनरल फिजिशियन),एवं कर्मचारी द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया ।  
इस कार्यक्रम में उपस्थित दामोदर कांत (जनपद सभापति),ताराचंद रात्रे (सरपंच प्रतिनिधि, पंच,मानवता टीम से प्रिंस,अभिषेक, ग्रामीण एवं अदाणी फाउंडेशन टीम शामिल हुए ?