CG ACCIDENT NEWS : अज्ञात वाहन की चपेट में आई ITI छात्र, मौके पर हुई मौत, तलाश में जुटी पुलिस
balod news बालोद। जिले के डौंडीलोहारा नगर में अज्ञात वाहन की ठोकर से आईटीआई छात्र ITI की मौत हो गई. वहीं उसके साथ मौजूद दूसरे छात्र की हालत गंभीर है




balod news बालोद। जिले के डौंडीलोहारा नगर में अज्ञात वाहन की ठोकर से आईटीआई छात्र ITI की मौत हो गई. वहीं उसके साथ मौजूद दूसरे छात्र की हालत गंभीर है. जिसका इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी गई है. बताया जा रहा कि, छात्र दोपहर 2 बजे के आसपास आईटीआई के बाद अपने घर लौट रहे थे.
इसी दौरान अज्ञात वाहन छात्र को कुचलकर मौके से फरार हो गया. मृत छात्र की पहचान डोंडी विकासखंड के ग्राम चीपरा निवासी गुलशन कोठारी के रूप में की गई है. वहीं साथ में बैठा एक और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है. घटना के बाद डौंडीलोहारा पुलिस मामले की पंचनामा कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश मे जुटी हुई है.