क्षेत्र की बहुआयामी शिक्षण संस्थान सांदीपनी एकेडमी पेण्ड्री में सतहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय रूप से मनाया गया पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//समारोह का प्रारंभ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। मुख्य अतिथी बजरंग वर्मा (एस.डी.एम. मस्तूरी), जनप्रतिनिधी दामोदर कांत (उपसभापति) तथा पेंड्री ग्राम पंचायत सरपंच उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात एकेडमी के आडिटोरियम में सांदीपनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मौजूद अभ्यागतों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर व बैज लगाकर किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत फौजी नृत्य तथा छत्तीसढ़ की कला-संस्कृति की मनोहारी दृश्य नृत्य व गीत ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में पदक प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी की आसंदी से अपना उद्बोधन देते हुए मस्तूरी एस.डी.एम वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ आपसी भाईचारा का संदेश दिया। उद्बोधन के इस क्रम में विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी द्वारा सभा को संबोधित कर शुभकामनाएं दिया गया। छात्र परिषद के नव चयनित हेड ब्वाय पार्थ चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किया ।
समारोह में नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. महेन्द्र वर्मन, आंतरिक समन्वयक (संदीपनी एकेडमी) आर. सेंकाथिर सेल्वी, शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीता सिंह,यू.जी.महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीरज खरे, आई. टी. आई. प्राचार्य सुनील प्रजापति तथा प्रशासनिक प्रमुख दिनेश शर्मा व संजीव साहू आदि उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका नेहा यादव द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।