NGARI : जब वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच पहुँचे SDM.....लोगों से रूबरू होकर बुनियादी सुविधाओं को लेकर किये विशेष चर्चा..... आगामी धान खरीदी,अवैध धान परिवहन ,संग्रहण को लेकर ...पढ़िए पूरी खबर..




छत्तीसगढ़ धमतरी... नगरी अनुविभागीय अधिकारी चंद्रप्रकाश कौशिक ने आज ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे वनांचल क्षेत्र के ग्राम - जैतपुरी और बांसपानी का दौरा किया । कांकेर और धमतरी जिला के सरहद पर बसे ग्राम बांसपानी और जैतपुरी पहुँचकर वहाँ पर बने जांच नाका का निरीक्षण किया । वहीँ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अवैध धान परिवहन और संग्रहण पर निगरानी रखने निर्देश दिए.।वहीँ आगामी धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लिया और देखा की जिनका ड्यूटी लगा है ।ऐसे कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद है कि नहीं... साथ ही ग्रामीण चौपाल के माध्यम ग्रामीणों से रूबरू होकर पीडीएस , राशन सामग्री नियमित मिल रहा है कि नहीं ,आंगनबाड़ी में बच्चों को गर्म भोजन,पोषण आहार मिल रहा है कि नहीं , गाँव में शिक्षा व्यवस्था शिक्षक समय पर नियमित आ रहे है कि नहीं...और विद्युत आपूर्ति , पेय जल को लेकर ग्रामीणों से चर्चा किये और पूछा कि बुनियादी सुविधाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है कि नहीं...वहीँ बताया कि जैतपुरी और बांसपानी के किसान फसल क्षतिपूर्ति मुआवजे की मांग कलेक्टर से किए थे । जिसका मौके पर पहुँचकर एसडीएम ने निरीक्षण भी किया... इधर एसडीएम को अपने बीच पाकर ग्रामीण और किसान काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे थे...