CG ब्रेकिंग 24 घंटे में फिर एक मासूम के ऊपर आदमखोर तेंदुआ ने किया हमला : श्रृंगी ऋषि पहाड़ के हनुमान मूर्ति पास 6 वर्षीय एक बच्चे को तेंदुआ ने पकड़...बच्चे की मौके पर ही मौत...पढ़िए पूरी खबर




ब्रेकिंग-धमतरी/नगरी...
आदमखोर तेंदुआ ने किया फिर एक बच्चे का शिकार ..लगातार दूसरी घटना....उड़ीसा से परिवार के साथ श्रृंगी ऋषि पहाड़ दर्शन करने गया था माशूम..ग्रामीणों की मदद से विभाग ने ढूंढ निकाला..वन परिक्षेत्र बिरगुड़ी अंतर्गत सिहावा श्रृंगी ऋषि पहाड़ की घटना...कल भी सोनामागर में 3 वर्षीय बच्चे का तेंदुआ ने किया था शिकार ..दादी ने बचाई थी जान...ग़ुस्साये ग्रामीणों ने किया फारेस्ट आफिस का घेराव ..तेंदुआ को पकड़ने कर रहे नारेबाजी...
अभी 6.45बजे सिहावा पहाड़ में श्रृंगी ऋषि के दर्शन करने श्रद्धालु अपने परिवार सहित पहुंचे थे।ग्राम थुरुडीह निवासी नरेन्द्र मरकाम...अचानक तेंदुए ने अविनाश कुमार पिता नरेन्द्र मरकाम उम्र 6वर्ष को उठा कर पहाड़ी के ऊपर खींचते हुऐ ले गया...जहां अविनाश को नगरी एसडीएम को सूचना मिलते ही पहाड़ी में से उस बच्चे को उठा कर अपने वाहन से उपास्थित लोगों की मदद लेकर नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया...जन्हा डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित किया...बच्चे का शव नगरी अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है।