11 सितंबर को कुरूद में सर्व आदिवासी समाज की समीक्षा बैठक....

11 सितंबर को कुरूद में सर्व आदिवासी समाज की समीक्षा बैठक....

छत्तीसगढ़ धमतरी...

जिला सर्व आदिवासी समाज की समीक्षा बैठक कुरूद की पुरानी कृषि उपज मंडी में 11 सितंबर को दोपहर 11 बजे से जिला अध्यक्ष जिवराखन लाल मरई की अध्यक्षता में होगी।बैठक प्रमुख रूप से विगत दिनों जिला सर्व आदिवासी समाज व्दारा विश्व आदिवासी दिवस की समीक्षा,आय ब्यय का विवरण प्रस्तुत किया जाना,13सितंबर सोमवार को प्रांतीय आव्हान पर एक दिवसीय प्रदेश महाबंद पर चर्चा के साथ रणनीति तैयार करने,जिला स्तरीय सर्व आदिवासी समाज की जनगणना,18 सितंबर को गोड़वाना सम्राट शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की शहादत दिवस तहसील स्तर पर मनाने के साथ सामाजिक संगठन की मजबूती पर विशेष चर्चा होगी।जिनकी जानकारी जिला सर्व आदिवासी समाज धमतरी की महासचिव उदय नेताम के साथ जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव ने दी है साथ ही समाजिकजनों से उपस्थिति की अपील किए हैं​​​​​