CG-ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी के दौरान डॉक्टर हुए हैरान...27 साल के लड़के के पेट से निकला गर्भाशय...फिर जो हुआ…ऐसे दुनिया में सिर्फ इतने मामले...

During abdominal surgery in the CG-operation theatre, the doctor surprised... a child was born from a 27 year old boy... only 300 such cases in the world...

CG-ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी के दौरान डॉक्टर हुए हैरान...27 साल के लड़के के पेट से निकला गर्भाशय...फिर जो हुआ…ऐसे दुनिया में सिर्फ इतने मामले...
CG-ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी के दौरान डॉक्टर हुए हैरान...27 साल के लड़के के पेट से निकला गर्भाशय...फिर जो हुआ…ऐसे दुनिया में सिर्फ इतने मामले...

Chhattisgarh Raipur# धमतरी...दुनिया मे कभी-कभी कुछ ऐसी बातें होती हैं जो रेयर ऑफ रेयरेस्ट होती हैं. यानी जो दुर्लभतम कही जाती हैं. जो सारी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी में सामने आया है. यहां डॉक्टरों ने 25 सितंबर को 27 साल के युवक के पेट से गर्भाशय निकाला. हालांकि, युवक की पहचान को उजागर नहीं किया गया है...

पूरी दुनिया के मेडिकल सर्जरी के इतिहास में इस तरह के अब तक सिर्फ 300 केस ही मिले हैं. यह अनोखी सर्जरी धमतरी के मास्टर ऑफ सर्जन डॉ. रोशन उपाध्याय ने की है. डॉक्टर ने बताया कि युवक की जांघ में सूजन थी. वह पेट में दर्द की शिकायत लेकर हमारे पास आया था. तमाम जांचों के बाद पता चला कि युवक के पेट मे महिलाओं की तरह गर्भाशय है. साथ ही युवक का हार्निया भी सही जगह पर नहीं है...डॉ उपाध्याय ने बताया कि इस बीमारी को परसिस्टेंट मलेरिया डक्ट सिन्ड्रोम (PMDS) कहते है... यह GENE में MUTATION परिवर्तन की वजह से होता है। इसमे पुरुष का जननांग बाह्य रूप से सामान्य होता है... परंतु पेट के अंदर स्त्री के गर्भाशय , नली, अंडाणु, पाए जाते हैं। अब तक विश्व में इस तरह के 300 केस की पुष्टि की जा चुकी है....धमतरी बस्तर सहित छत्तीसगढ़ का यह संभवतः पहला मामला है। इस ऑपरेशन में डॉ रोशन उपाध्याय, डॉ रश्मि उपाध्याय, बेहोशक डॉ प्रदीप देवांगन, डॉ मॉर्टिन मुकेश उपस्थित थे।

ऐसे होती है पहचान...1, बच्चों के जन्म के पश्चात उसके अंडकोष में गोली का नहीं पाया जाना 2, जांघ के हिस्से में सूजन 3, वयस्क होने के बाद बांझपन