स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज पूरे भारत देश में किया गया श्रमदान पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर के नेतृत्व में पचपेड़ी स्कूल के प्रांगण में की गई साफ सफाई ये भी रहे उपस्थित पढ़े पूरी खबर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज पूरे भारत देश में किया गया श्रमदान पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर के नेतृत्व में पचपेड़ी स्कूल के प्रांगण में की गई साफ सफाई ये भी रहे उपस्थित पढ़े पूरी खबर
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज पूरे भारत देश में किया गया श्रमदान पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर के नेतृत्व में पचपेड़ी स्कूल के प्रांगण में की गई साफ सफाई ये भी रहे उपस्थित पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी में आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां पचपेड़ी व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश खटकर रमेश रंजीत सदानंद विजय राजेश रामनारायण प्रीतम प्यारे संतोष यादव दिनेश सुरेंद्र सनत अशोक आदि व्यापारी संघ के सदस्यों ने मिलकर स्वच्छता श्रमदान किया और स्कूल के प्रांगण में साफ सफाई की गई व्यापारी संघ अध्यक्ष पचपेड़ी सुरेश खटकर आगे बताते हैं कि

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छ बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

इस अभियान का उद्देश्य अगले वर्षों में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। स्वच्छ भारत के तहत सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मृदला सिन्‍हा,सचिन तेंदुलकर,बाबा रामदेव,शशि थरूर, अनिल अम्‍बानी,कमल हसन, सलमान खान,प्रियंका चोपड़ा और तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की टीम जैसी नौ नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया कि वह भी स्‍वच्‍छ भारत अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें, इसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर साझा करें और अन्‍य नौ लोगों को भी अपने साथ जोड़ें,ताकि यह एक श्रृंखला बन जाएं। आम जनता को भी सोशल मीडिया पर हैश टैग #MyCleanIndia लिखकर अपने सहयोग को साझा करने के लिए कहा गया।.