CG ब्रेकिंग : दंतेवाड़ा के अरनपुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों से मिलने जाएंगे आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी...
दंतेवाड़ा के अरनपुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों से मिलने जाएंगे आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी*
कोमल हुपेंडी ने नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि के लिए भूपेश बघेल को लिखा था पत्र - तरुणा साबे
जगदलपुर / रायपुर। आम आदमी पार्टी लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर ने मीडिया को प्रेस नोट जारी करके बताया कि बस्तर के दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट फोर्स को लेकर जा रही वाहन पर iED हमला हुआ था जिसमे हमारे 11 जवान शहीद हो गए थे। जिस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कड़ी निदा करते हुए भूपेश सरकार को पत्र लिख कर मांग की है कि सभी शहीद जवान परिवारों को दिल्ली के तर्ज पर एक करोड़ रुपये की सहयोग राशि प्रदान की जाए।

आगे तरुणा ने कहा कि एक परिवार के लिए ऐसे असमय देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं।एक करोड़ रुपये इस क्षति को नही पूरा नही कर सकता लेकिन परिवार को काफी मदद हो जाएगी।
आगे तरुणा ने बताया कि अरनपुर के नक्सली हमले में शहीद हुए परिवारों के साथ मिलने और शोकव्यक्त करने हेतु आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी कल दंतेवाड़ा जाएंगे।और परिवार से मिल कर हालचाल जानेंगे।प्रदेश अध्यक्ष के साथ बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान और सचिव तरुणा साबे बेदरकर भी शामिल होंगे।
